अंडर-19 मेंस एशिया कप (Under-19 Mens Asia Cup) के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। दुबई में इस बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। पहला मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच होगा। वहीं पाकिस्तान टीम भी इस दौरान एक्शन में दिखेगी। उनका मैच नेपाल के खिलाफ होगा। कुल मिलाकर आठ टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।
आठ टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी और इन आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ही ग्रुप में चार-चार टीमें होंगी। डिफेंडिंग चैंपियंस इंडिया को नेपाल, अफगानिस्तान और विरोधी टीम चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। ग्रु बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, जापान और यूएई की टीमें हिस्सा लेंगी। नेपाल, यूएई और जापान ने टॉप-3 रैंकिंग की बदौलत कंपटीशन में जगह बनाई है। ये टीमें रेगुलर मेंबर नहीं हैं।
8 दिसंबर से होगा अंडर-19 एशिया कप का आयोजन
अंडर-19 मेंस एशिया कप का आगाज 8 दिसंबर 2023 से होगा। पहला मुकाबला नेपाल और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 15 मुकाबले खेले जाएंगे और इन मैचों का आयोजन दुबई के तीन अलग-अलग जगहों पर होगा। आईसीसी एकेडमी ओवल-1, आईसीसी एकेडमी ओवल-2 और दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैचों का आयोजन होगा।
इससे पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल का भी ऐलान किया गया था। यह टूर्नामेंट अगले साल 13 जनवरी से 4 फरवरी के बीच श्रीलंका में खेला जाएगा। आईसीसी अंडर-19 पुरुष वर्ल्ड कप का यह 15वां संस्करण होगा, जिसमें दुनियाभर की 16 टीमें भाग लेंगी। इस टूर्नामेंट के इतिहास में श्रीलंका को तीसरी बार इसकी मेज़बानी करने का मौका मिल रहा है। श्रीलंका ने 2006 में पहली बार अंडर-19 पुरुष वर्ल्ड कप की मेज़बानी की थी।
इस बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का पहला मैच मेज़बान श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच में खेला जाएगा। वहीं, पिछली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 जीतने वाली मौजूदा चैंपियन भारत का पहला मैच 14 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होगा।