अंडर 19 एशिया कप 2017: भारत ने मलेशिया को 202 रनों से हराया, अफ़ग़ानिस्तान ने पाकिस्तान को 57 रनों पर ढेर किया

भारतीय अंडर 19 टीम ने आज से शुरू हुए एशियाई क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के पहले मैच में मेजबान मलेशिया को एकतरफा मुकाबले में 202 रनों से बुरी तरह हराया। कुआलालंपुर के किनरारा ओवल में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हिमांशु राणा के शतक की बदौलत 310/7 का मजबूत स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में मलेशिया की पूरी टीम सिर्फ 108 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। हिमांशु राणा ने 107 रनों की पारी खेली और उन्होंने पहले विकेट के लिए मनजोत कालरा (35) के साथ 62 और रियान पराग (25) के साथ 55 रन जोड़े। तीसरे विकेट के लिए हिमांशु ने सलमान खान (67) के साथ 115 रनों की साझेदारी निभाई। दर्शन नालकंडे ने 14 गेंदों में 25 रनों की तेज़ पारी खेली और भारत को 300 के पार पहुंचाया। जवाब में मलेशिया की टीम 37.1 ओवरों में सिर्फ 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और उनके 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके। कप्तान वीरनदीप सिंह ही सिर्फ टिक कर खेल सके और उन्होंने 52 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से दर्शन नालकंडे ने तीन विकेट लिए। विवेकानंद तिवारी और शिव सिंह ने 2-2 और अर्शदीप सिंह एवं तनुश कोटियान ने 1-1 विकेट लिया। बेयुमास ओवल में खेले गए मुकाबले में अफ़ग़ानिस्तान ने पाकिस्तान को चौंकाते हुए 7 विकेट से जीत हासिल की। मुजीब (23/6) की घातक गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की टीम 20 ओवरों में महज़ 57 रनों पर सिमट गई और उनके 6 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए। जवाब में अफ़ग़ानिस्तान ने 10वें ओवर में ही तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रॉयल सेलांगोर क्लब में खेले गए एक और मुकाबले में श्रीलंका ने यूएई को 7 विकेट से हराया। थिसारू रश्मिका (4/17) की बढ़िया गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने यूएई को 22 ओवर में सिर्फ 66 रनों पर ऑल आउट कर दिया। जवाब में श्रीलंका को तीन झटके तो लगे लेकिन उन्होंने 16 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। कल बांग्लादेश का सामना नेपाल और श्रीलंका का सामना अफ़ग़ानिस्तान से होगा।

Edited by Staff Editor