एसीसी अंडर 19 एशिया कप के ग्रुप ए के एक मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया। नेपाल और बांग्लादेश के खिलाफ लगातार दो हार के कारण गत-विजेता भारतीय टीम को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। रॉयल सेलांगोर क्लब में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187/8 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने सिर्फ दो विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। बारिश के कारण मैच को 32 ओवर का कर दिया गया था। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और भारतीय टीम की बल्लेबाजी एक बार फिर निराशाजनक रहा। सलमान खान ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाये और उनके अलावा सिर्फ अनुज रावत (34) ही थोड़ी देर टिक सके। शिव सिंह ने तेज़ 17 रन बनाकर टीम को 180 के पार पहुंचाया। बांग्लादेश की तरफ से रोबिउल हक़ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। जवाब में पिनाक घोष (81*) और नईम शेख (38) ने टीम को 82 रनों की बढ़िया शुरुआत दी। 108 के स्कोर पर कप्तान सैफ हसन (16) आउट हुए और यहाँ तक भारत के लिए उम्मीदें बरकरार थी, लेकिन तौहीद हृदोय (32 गेंद 48) ने तीसरे विकेट के लिए पिनाक के साथ 83 रनों की तेज़ और अविजित साझेदारी निभाई और बांग्लादेश को 28 ओवर में ही जीत दिलाकर सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। बेयुमास ओवल में खेले गए ग्रुप ए के एक अन्य मुकाबले में नेपाल ने मलेशिया को बारिश से प्रभावित मैच में 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मलेशिया की टीम सिर्फ45 रनों पर सिमट गई थी और नेपाल ने छठे ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। कल खेले गए ग्रुप बी के मुकाबलों में पाकिस्तान ने श्रीलंका को सात विकेट से और अफ़ग़ानिस्तान ने यूएई को 134 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। 16 नवम्बर को पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश का सामना पाकिस्तान से और 17 नवम्बर को दूसरे सेमीफाइनल में नेपाल का सामना अफ़ग़ानिस्तान से होगा। टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवम्बर को किनरारा ओवल, कुआलालंपुर में खेला जाएगा।