एसीसी अंडर 19 एशिया कप के एक मुकाबले में नेपाल ने भारत को 19 रनों से हराकर तहलका मचा दिया है। बेयुमास ओवल में खेले गए मुकाबले में नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185/8 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 166 रन ही बना सकी। भारतीय टीम की ये हार काफी चौंकाने वाली है और नेपाल क्रिकेट के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था और नेपाल को सर्फ 185/8 के स्कोर पर रोका। नेपाल की तरफ से दिपेन्द्र सिंह ने 88 रनों की पारी खेली और भारत की तरफ से आदित्य ठाकरे और एवं अभिषेक शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में बढ़िया शुरुआत के बावजूद भारतीय टीम को आश्चर्यजनक तरीके से हार का सामना करना पड़ा। हिमांशु राणा (46) और मनजोत कालरा (35) ने टीम को 65 रनों की शुरुआत दी थी, लेकिन बल्लेबाजी के बाद दिपेन्द्र सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए और भारतीय टीम 48.1 ओवरों में 166 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पवन सर्राफ और शाहब आलम ने नेपाल की तरफ से 2-2 विकेट लिए। रॉयल सेलांगोर क्लब में खेले गए एक अन्य मुकाबले में पाकिस्तान ने यूएई को 226 रनों के बड़े अंतर से हराया। पाकिस्तान ने मोहम्मद ताहा के 94 रनों की बदौलत 299 रन बनाये थे, जिसके जवाब में यूएई की पूरी टीम सिर्फ 73 रनों पर ढेर हो गई। हसन खान और मुहम्मद मूसा ने 3-3 विकेट लिए। कल खेले गए मुकाबलों में बांग्लादेश ने नेपाल को दो विकेट से और श्रीलंका ने अफ़ग़ानिस्तान को 61 रनों से हराया था। पूल ए में श्रीलंका 4 अंकों के साथ टॉप पर है, वहीं पूल बी में भारत, नेपाल और बांग्लादेश के 2-2 अंक हैं।