ACC Women's T20 Championship 2022 के दूसरे दिन मेजबान मलेशिया, नेपाल, यूएई और हांगकांग ने जीत दर्ज की। यूएई ने सिंगापुर और मलेशिया ने क़तर को 10 विकेट से हराया। नेपाल ने कुवैत को 25 रन और हांगकांग ने भूटान को 14 रनों से हराया। टूर्नामेंट के पहले दिन नेपाल और मलेशिया ने जीत दर्ज की थी।
ग्रुप ए में यूएई के खिलाफ सिंगापुर की टीम 17.2 ओवर में सिर्फ 29 रनों पर ढेर हो गई, जिसके जवाब में यूएई ने 2.4 ओवर में ही बिना विकेट खोये जीत हासिल कर ली। एशा ओज़ा (3/6 एवं 29*) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
ग्रुप ए के ही एक और मैच में मलेशिया के खिलाफ क़तर की टीम 19.4 ओवर में सिर्फ 69 रनों पर ढेर हो गई। मलेशिया ने बिना विकेट खोये 12.3 ओवर में एकतरफा जीत हासिल कर ली। मलेशिया की कप्तान विनिफ्रेड दुरईसिंघम (2/13 एवं 29*) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ग्रुप बी के मैच में नेपाल ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 107/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कुवैत की टीम 82/7 का स्कोर ही बना सकी। नेपाल की कप्तान रुबीना छेत्री (34*) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ग्रुप बी के एक और मैच में हांगकांग ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 102/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भूटान की टीम 88/7 का स्कोर ही बना सकी। हांगकांग की मारिको हिल (40 एवं 2/15) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
कल ग्रुप ए में ओमान का सामना क़तर और ग्रुप बी में बहरीन का सामना हांगकांग के खिलाफ होगा। 10 टीमों के इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली दो टीम अक्टूबर में होने वाले महिला एशिया कप के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी।