ACC Women's T20 Championship 2022 के तीसरे दिन दो मैच खेले गए और क़तर एवं हांगकांग ने अपने-अपने मुकाबले जीते। क़तर ने ओमान को 7 विकेट और हांगकांग ने बहरीन को 8 विकेट से हराया।
ग्रुप ए के मैच में पहले खेलते हुए ओमान की टीम 13 ओवर में सिर्फ 48 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में क़तर ने 8.5 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। क़तर की एंजेलिन मेर ने सिर्फ 10 रन देकर तीन विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
ग्रुप बी में पहले खेलते हुए बहरीन ने 20 ओवर में 79/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में हांगकांग ने 11.2 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। हांगकांग की कैरी चैन (1/12 एवं 23*) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

अंक तालिका में मलेशिया की टीम दो मैचों में दो जीत के साथ ग्रुप ए में टॉप पर है, वहीं ग्रुप बी में नेपाल की टीम दो मैचों में लगातार दो जीत और बेहतर रन रेट के कारण पहले स्थान पर है। ग्रुप बी में हांगकांग की टीम ने भी दो मैचों में दो जीत हासिल की है, लेकिन वह दूसरे स्थान पर हैं।
कल ग्रुप ए में मेजबान मलेशिया का सामना यूएई और ओमान का सामना सिंगापुर से होगा। ग्रुप बी में नेपाल का सामना बहरीन के खिलाफ होगा। 10 टीमों के इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली दो टीम अक्टूबर में होने वाले महिला एशिया कप के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी।