ACC Women's T20 Championship 2022 के चौथे दिन तीन मैच खेले गए। ग्रुप ए में यूएई ने मलेशिया को 31 रन और सिंगापुर ने ओमान को 5 विकेट से हराया। ग्रुप बी में नेपाल ने बारिश से प्रभावित मैच में बहरीन को 8 विकेट से हराया था। ग्रुप ए यूएई 5 अंकों के साथ पहले और ग्रुप बी में नेपाल 6 अंकों के साथ पहले स्थान पर है।
मलेशिया के खिलाफ यूएई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 134/1 का स्कोर बनाया, जिसमें तीर्था सतीश ने नाबाद 52 और कविशा एगोडागे ने नाबाद 45 रन बनाये। जवाब में मलेशिया की टीम 20 ओवर में 103/8 का स्कोर ही बना सकी। इंदुजा नन्दकुमार ने सिर्फ 10 रन देकर 4 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सिंगापुर के खिलाफ ओमान ने 20 ओवर में 109/6 का स्कोर बनाया, जिसमें प्रियंका मेंडोंसा ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाये। जवाब में सिंगापुर ने 20वें ओवर में पांच विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। वीनू कुमार (2/20 और 38) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
नेपाल-बहरीन मुकाबला बारिश के कारण सिर्फ 7 ओवर का था, जिसमें बहरीन ने पहले खेलते हुए सिर्फ 14/6 का स्कोर बनाया। जवाब में नेपाल ने चौथे ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। कबिता कुंवर को सिर्फ 2 रन देकर 2 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।