नेपाल का जबरदस्त टी20 प्रदर्शन जारी, मेजबान टीम को मिली हार

ACC Women's T20 Championship 2022
ACC Women's T20 Championship 2022

ACC Women's T20 Championship 2022 के चौथे दिन तीन मैच खेले गए। ग्रुप ए में यूएई ने मलेशिया को 31 रन और सिंगापुर ने ओमान को 5 विकेट से हराया। ग्रुप बी में नेपाल ने बारिश से प्रभावित मैच में बहरीन को 8 विकेट से हराया था। ग्रुप ए यूएई 5 अंकों के साथ पहले और ग्रुप बी में नेपाल 6 अंकों के साथ पहले स्थान पर है।

मलेशिया के खिलाफ यूएई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 134/1 का स्कोर बनाया, जिसमें तीर्था सतीश ने नाबाद 52 और कविशा एगोडागे ने नाबाद 45 रन बनाये। जवाब में मलेशिया की टीम 20 ओवर में 103/8 का स्कोर ही बना सकी। इंदुजा नन्दकुमार ने सिर्फ 10 रन देकर 4 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

सिंगापुर के खिलाफ ओमान ने 20 ओवर में 109/6 का स्कोर बनाया, जिसमें प्रियंका मेंडोंसा ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाये। जवाब में सिंगापुर ने 20वें ओवर में पांच विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। वीनू कुमार (2/20 और 38) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

नेपाल-बहरीन मुकाबला बारिश के कारण सिर्फ 7 ओवर का था, जिसमें बहरीन ने पहले खेलते हुए सिर्फ 14/6 का स्कोर बनाया। जवाब में नेपाल ने चौथे ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। कबिता कुंवर को सिर्फ 2 रन देकर 2 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now