ACC Women's T20 Championship 2022 के सेमीफाइनल मैचों के बाद मेजबान मलेशिया और यूएई ने फाइनल में प्रवेश कर लिया और साथ ही अक्टूबर में होने वाले महिला एशिया कप के लिए क्वालीफाई भी कर लिया। यूएई और नेपाल के बीच पहला सेमीफाइनल बारिश के कारण रद्द रहा और ग्रुप ए में टॉप पर रहने की वजह से यूएई ने फाइनल में जगह बना ली। दूसरे सेमीफाइनल में मलेशिया को हांगकांग को 12 रनों से हराया।
पहले सेमीफाइनल में नेपाल के खिलाफ यूएई की टीम 19.5 ओवर में सिर्फ 81 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नेपाल की असमीना कर्मचार्या ने 10 रन देकर 5 विकेट लिए और बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालाँकि नेपाल को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला और बारिश की वजह से वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
दूसरा सेमीफाइनल बारिश की वजह से 11 ओवर का था और पहले खेलते हुए मलेशिया ने 86/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में 3 ओवर में 38 रन बनाने के बाद भी हांगकांग की टीम 11 ओवर में 74/6 का स्कोर ही बना सकी और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। मलेशिया की मास एलिसा को 33 रनों की नाबाद पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
25 जून को टूर्नामेंट के फाइनल में मलेशिया का सामना यूएई के खिलाफ होगा। यह मैच कुआलालंपुर के किनरारा ओवल का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच होगा।