एशिया कप क्वालीफ़ायर का एकतरफा फाइनल, मेजबानों को मिली हार 

ACC Women's T20 Championship 2022
ACC Women's T20 Championship 2022

ACC Women's T20 Championship 2022 के फाइनल में यूएई ने मलेशिया को 5 विकेट से हराकर खिताब पर कब्ज़ा कर लिया। मलेशिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 100/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में यूएई ने 18.4 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। हालाँकि फाइनल में पहुंचते ही दोनों टीमों ने अक्टूबर में होने वाले महिला एशिया कप के लिए क्वालीफाई कर लिया था।

मलेशिया की शुरुआत काफी खराब हुई थी और 47 के स्कोर तक उनके चार विकेट 11वें ओवर में गिर गए थे। यहाँ से ऐना हमज़ाह और अरियाना नात्स्य ने टीम को 100 के स्कोर तक पहुंचाया। ऐना हमज़ाह ने नाबाद 28 और अरियाना नात्स्य ने नाबाद 25 रन बनाये। यूएई की तरफ से इंदुजा नंदकुमार ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

लक्ष्य के जवाब में यूएई को भी नियमित अंतराल पर झटके लगे, लेकिन 'प्लेयर ऑफ द मैच' तीर्था सतीश ने 42 गेंदों में 55 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम की जीत निश्चित कर दी। 89/2 से यूएई का स्कोर 91/5 हो गया था, लेकिन ख़ुशी शर्मा ने नाबाद 13 रन बनाये और 8 गेंद शेष रहते टीम को खिताबी जीत दिला दी।

यूएई की एशा ओज़ा ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 192 रन बनाये, जिसमें एक शतक शामिल था। गेंदबाजी में नेपाल की असमीना कर्मचार्या और हांगकांग की मरयम बीबी ने सबसे ज्यादा 8-8 विकेट लिए।

Edited by Prashant