ACC Women's T20 Championship 2022 के लीग स्टेज के आखिरी दिन चार मुकाबले खेले गए। ग्रुप ए में यूएई ने क़तर को 153 रन और मलेशिया ने ओमान को 53 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। ग्रुप बी में हांगकांग को कुवैत को 30 रन और भूटान ने बहरीन को 63 रनों से हराया। ग्रुप बी से हांगकांग और नेपाल ने पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया था।
ओमान के खिलाफ मलेशिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 135/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ओमान सिर्फ 82/6 का स्कोर ही बना सकी। मलेशिया की कप्तान विनिफ्रेड दुरईसिंघम को 73 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
यूएई ने क़तर के खिलाफ 20 ओवर में 214/1 का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें 'प्लेयर ऑफ द मैच' एशा ओज़ा ने 67 गेंदों में 115 रनों की धुआंधार पारी खेली। उनके अलावा तीर्था सतीश ने 55 रनों की नाबाद पारी खेली। विशाल लक्ष्य के जवाब में क़तर की टीम सिर्फ 61/7 का स्कोर ही बना सकी। यूएई की सुरक्षा कोट्टे ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

कुवैत के खिलाफ हांगकांग ने 20 ओवर में 90/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कुवैत की टीम सिर्फ 60 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मरयम बीबी ने सिर्फ 8 रन देकर 4 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
बहरीन के खिलाफ भूटान ने 20 ओवर में 126/2 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बहरीन सिर्फ 63/6 का स्कोर बना सकी। भूटान की डेचेन वांग्मो को 64 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
24 जून को सेमीफाइनल में यूएई का सामना नेपाल और मलेशिया का सामना हांगकांग के खिलाफ होगा। 10 टीमों के इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली दो टीम अक्टूबर में होने वाले महिला एशिया कप के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी।