भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद से हाल ही में इस्तीफ़ा देने वाले अनिल कुंबले और टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बीच कुछ समय से विवाद चल रहा है, वहीँ सूत्रों के हवाले से पहले यह भी खबर थी कि टीम के कुछ खिलाड़ी अनिल कुंबले से नाखुश हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अनिल कुंबले के रोबदार व्यवहार को लेकर कप्तान विराट कोहली से शिकायत भी की थी।
सूत्रों के मुताबिक अनिल कुंबले और विराट कोहली के बीच अनबन की खबरें सामने आती रही हैं, वहीँ इन ख़बरों में हमेशा ही इन दोनों के बीच विवादों का ज़िक्र किया गया है। इसके अलावा बीसीसीआई ने भी अब से कुछ समय पहले टीम इंडिया के नए मुख्य कोच पद के आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ की थी, जिसके लिए कई दिग्गजों ने आवेदन किया है। उनमें वीरेंदर सहवाग, टॉम मूडी, आदि जैसे पूर्व खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं, वहीँ अनिल कुंबले इस प्रक्रिया में सीधे प्रवेश कर सकते हैं।
लेकिन अगर अब सूत्रों की मानें, तो अनिल कुंबले ने भारतीय टीम का कोच बने रहने से इंकार कर दिया है, वहीँ भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी अनिल कुंबले के रोबदार व्यवहार से नाखुश थे, जहां उन्होंने अपने हेड कोच की शिकायत अपनी टीम के कप्तान विराट कोहली से की थी।
गौरतलब है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अनिल कुंबले का करार समाप्त होना था, जिसको लेकर बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति ने उन्हें वेस्टइंडीज दौरे तक भारतीय टीम का कोच बनाने का फैसला किया, लेकिन कुंबले ने अपने इस फैसले से सभी को हैरान कर दिया है। सूत्रों के अनुसार अनिल कुंबले टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं गए और उसके बाद मुख्य कोच पद से इस्तीफा भी दे दिया।
गौरतलब है कि भारतीय टीम के नए मुख्य कोच के लिए क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) जल्द ही निर्णय लेगी, जिससे टीम इंडिया के प्रदर्शन पर कोई प्रभाव ना पड़ सके।UPDATE: Mr. Anil Kumble withdraws from the post of Head Coach of the Indian Cricket Team. https://t.co/LJB5OOchjv
— BCCI (@BCCI) 20 June 2017
Published 21 Jun 2017, 12:05 IST
Thank you! pic.twitter.com/eF5qVzdBRj — Anil Kumble (@anilkumble1074) 20 June 2017