इंग्लैंड में बांग्लादेश के ओपनर तमीम इकबाल के परिवार पर हुआ एसिड अटैक

बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज तमीम इकबाल ने अचानक काउंटी क्लब एसेक्स छोड़ने का फैसला कर लिया है। इंग्लैंड में इकबाल पर कथित तौर पर एसिड अटैक हुआ, जिसके बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज ने ऐसा फैसला किया है। तमीम ने टी20 ब्लास्ट काउंटी चैंपियनशिप में एसेक्स की तरफ से सिर्फ एक मैच में हिस्सा लिया था। बांग्लादेश के अखबार डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना उस वक्त हुई, जब तमीम अपनी पत्नी आयशा और एक वर्षीया बेटी के साथ एक रेस्टॉरेंट में खाना खा रहे थे। आयशा ने हिजाब पहना हुआ था। ये तीनों जैसे ही रेस्टॉरेंट से बाहर निकले, तब कुछ लोगों ने इनका पीछा किया और इन पर तेजाब (एसिड) फेंका। तमीम व उनका परिवार भाग्यशाली रहा कि इस भयानक हमले में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। यह भी पढ़ें : अगर बंटवारा नहीं हुआ होता तो बांग्लादेश के ये 5 प्लेयर शायद भारतीय टीम की तरफ से खेल रहे होते बांग्लादेश की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले 28 वर्षीय तमीम इस घटना से इतने डर गए कि उन्होंने तुरंत काउंटी चैंपियनशिप से हटने का फैसला किया। वे एसेक्स की तरफ से एकमात्र मैच केंट के खिलाफ खेले थे और रविवार को हुए इस मैच में उनकी टीम को सात विकेट से शिकस्त झेलना पड़ी थी। एसेक्स क्लब ने बयान जारी करते हुए बताया कि तमीम ने निजी कारणों से क्लब छोड़ने का फैसला किया है। क्लब इस खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना करता है और उम्मीद है कि सभी इस खिलाड़ी की निजता का सम्मान करेंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications