एडम गिलक्रिस्ट ने अपना रिकॉर्ड टूटने पर एमएस धोनी को दी बधाई

भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे वर्तमान श्रंखला के तीसरे मैच में 78 रनों की पारी खेलने के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी ने एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़कर विकेटकीपर द्वारा एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में दूसरे नंबर पर आ गये हैं। चौथे मैच में भी धोनी ने अर्द्धशतकीय पारी खेली जिसके बाद उनके कुल 9496 रन हो गये हैं। धोनी के आगे अब सिर्फ श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा ही हैं। संगकारा ने एकदिवसीय मैचों में कुल 14234 रन बनाये हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के एकदिवसीय मैचों में 9410 रन है जिसे पीछे छोड़ धोनी दुसरे स्थान पर पहुंच गये हैं। इस पर गिलक्रिस्ट ने धोनी को बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा "मुझसे आगे निकलने पर बधाई छोटे लड़के, यह बस समय की बात होती है।" विश्व क्रिकेट में धोनी सबसे अच्छे फिनिशर माने जाते हैं इसके बावजूद वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 114 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली और जब 12 गेंदों में 16 रन चाहिये थे तभी धोनी पवेलियन लौट गये, जिसकी वजह से भारतीय टीम 190 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई और मैच हार गयी। किसी भी विकेटकीपर का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर भी पहले गिलक्रिस्ट के ही नाम था। गिलक्रिस्ट ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 172 रन बनाये थे। इस रिकॉर्ड को भी धोनी ने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ 183 रन बना कर तोड़ दिया था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications