IPL 2025: एमएस धोनी को एडम गिलक्रिस्ट ने दी संन्यास की सलाह, बताई अहम वजह 

2025 IPL - Chennai Super Kings v Sunrisers Hyderabad - Source: Getty
2025 IPL - Chennai Super Kings v Sunrisers Hyderabad - Source: Getty

Adam Gilchrist Suggest MS Dhoni Take Retirement From IPL: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हाल-बेहाल हो रखा है। चेन्नई की टीम 9 मैचों में 7 हार के साथ प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर है। चेन्नई की खराब हालत देखकर कई सारे दिग्गजों का मानना है कि अब इस टीम को भविष्य की तरफ देखना होगा और कई बड़े खिलाड़ियों से नाता तोड़ने का मौका आ गया है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट भी कुछ ऐसा ही सोचते हैं और उन्होंने सीएसके के मौजूदा कप्तान एमएस धोनी को इस सीजन के बाद आईपीएल से संन्यास की सलाह दी है। इसके पीछे गिलक्रिस्ट ने खास चीज का जिक्र किया है।

Ad

43 वर्षीय एमएस धोनी के संन्यास को लेकर आईपीएल 2024 के बाद से ही चर्चा हो रही लेकिन फिर उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन कर लिए गया। मौजूदा सीजन में धोनी विकेटकीपिंग में तो अच्छा कर रहे हैं लेकिन बल्ले के साथ कुछ खास योगदान नहीं दे पा रहे हैं। मुश्किल परिस्थितियों में भी धोनी काफी नीचे ही बल्लेबाजी करने आते हैं और इसकी वजह से टीम को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है। नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोट के कारण सीजन के बीच से ही बाहर हो गए और कप्तानी की जिम्मेदारी एक बार फिर से धोनी के कन्धों पर आ गई लेकिन सीएसके के प्रदर्शन पर कुछ खास प्रभाव नहीं दिखा।

एमएस धोनी को अब चेन्नई सुपर किंग्स को छोड़ देना चाहिए - एडम गिलक्रिस्ट

क्रिकबज पर एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि एमएस धोनी को अब कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है और चेन्नई सुपर किंग्स के फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए उन्हें सीजन के बाद संन्यास ले लेना चाहिए। गिलक्रिस्ट ने कहा,

"एमएस धोनी को अब गेम में किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है, उन्होंने सब कुछ हासिल कर लिया है। उन्हें खुद पता होगा कि वह क्या करना चाहते हैं लेकिन मैं भविष्य के लिए कह रहा हूं, शायद उन्हें अगले साल वहां रहने की जरूरत नहीं है। मैं तुमसे प्यार करता हूं एमएस। तुम एक चैंपियन और एक आइकन हो।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications