पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट आजकल अपने पुराने किस्सों और यादों को लेकर खासे चर्चा में हैं। हमवतन माइकल बेवन को सबसे मुश्किल गेंदबाज बताने के बाद अब उन्होंने पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज नील मैकेंजी का मजाक बनाने का किस्सा बताया है। उन्होंने कहा कि मैकेंजी क्रिकेट में अन्धविश्वास को मानते थे, जिससे मैदान पर पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम का मनोरंजन होता था। अनप्लेबल पोडकास्ट में उन्होंने कहा कि मैकेंजी उन खिलाड़ियों में से एक थे जिन्हें कुछ भी कहा जा सकता था। "हम सभी जानते थे कि वह कई प्रकार के अंधविश्वासों से गुजरते थे। उनके रूटीन में यह होता था।" उन्होंने यह भी बताया कि टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ उन्होंने कैसे इस बल्लेबाज की टांग खिंचाई की थी। गिलक्रिस्ट ने कहा "मुझे बताया गया था कि मैकेंजी क्रीज या अन्य किसी जगह पर लाइन में खड़े होने से नफरत करते थे। उन्हें एक तरह से लाइन का फोबिया था और वे किसी मार्क पर खड़े नहीं होते थे। मैं उनके खड़े होने वाली जगह के आस-पास लाइन खरोचने में काफी समय व्यतीत करता था। यह करते हुए देखना मजेदार होता था कि यह कैसे उन्हें प्रभावित करता है. वह एक अच्छी बल्लेबाज थे।" गौरतलब है कि नील मैकेंजी अपने करियर में कई अंधविश्वासों को मानते थे। गेंदबाज की हर गेंद से पहले उनकी नजरें स्क्वेयर लेग और फाइन लेग के फील्डर पर होती थी। उनका यह भी मानना होता था कि उनके बल्लेबाजी पर जाने से पहले शौचालय की सीट का हर ढक्कन बंद होना चाहिए। एक बार उनके बल्ले को प्रशंसकों ने टैप कर दिया था, इसके बाद उन्होंने इस बल्ले से शतक जड़ा था। इसके बाद वह मैच से पहले खुद बल्ले पर टैप लगाने लगे थे। नील मैकेंजी के अंधविश्वासों को मानने पर शुरूआती दौर में उनके खुद के टीम साथी ही उन पर हंसते थे लेकिन धीरे-धीरे सभी इसके आदी हो गए।