बीसीसीआई को भारतीय क्रिकेटरों को विदेशी टी20 लीग में हिस्‍सा लेने देना चाहिए, पूर्व दिग्‍गज क्रिकेटर का बयान

एडम गिलक्रिस्‍ट ने कहा कि उन्‍हें बीसीसीआई से कभी साफ जवाब नहीं मिला
एडम गिलक्रिस्‍ट ने कहा कि उन्‍हें बीसीसीआई से कभी साफ जवाब नहीं मिला

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) के पूर्व दिग्‍गज विकेटकीपर बल्‍लेबाज एडम गिलक्रिस्‍ट (Adam Gilchrist) ने कहा कि उन्‍हें कभी बीसीसीआई (BCCI) से जवाब नहीं मिल सका कि क्‍यों भारतीय (India Cricket team) क्रिकेटरों को दुनियाभर की फ्रेंचाइजी लीग में खेलने की अनुमति नहीं मिलती।

गिलक्रिस्‍ट ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, 'अगर भारतीय खिलाड़‍ियों को विदेशी टी20 लीग में खेलने की अनुमति मिलेगी तो शानदार होगा। मेरा निजी तौर पर मानना है कि इससे आईपीएल को नुकसान नहीं होगा। अगर भारतीय खिलाड़ी ऑस्‍ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका में खेलेंगे तो इससे आईपीएल को ब्रांड के रूप में प्रगति करने में मदद मिलेगी।'

गिलक्रिस्‍ट ने आगे कहा, 'मगर चुनौती यह है कि हम सभी अपने घरेलू सीजन एक ही समय खेलते हैं तो फिर ऐसे में मुश्किल हो जाएगी।' गिलक्रिस्‍ट का यह बयान तब आया जब उनसे पूछा गया कि इंडियन प्रीमियर लीग की दुनिया में सर्वश्रेष्‍ठ फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट के मामले में क्‍या पोजीशन है।

गिलक्रिस्‍ट ने कहा कि वो आईपीएल के खिलाफ नहीं हैं। उन्‍होंने कहा, 'मैं आईपीएल की आलोचना नहीं कर रहा हूं, लेकिन क्‍यों भारतीय खिलाड़ी आकर बिग बैश लीग में नहीं खेलते हैं? मुझे इसका कभी खुला या साफ जवाब नहीं मिला। क्‍यों कुछ लीग दुनियाभर में सभी खिलाड़‍ियों के प्रदर्शन पर नजर रख रही हैं? कोई भारतीय खिलाड़ी अन्‍य टी20 लीग में क्‍यों नहीं खेलता। मैं उकसाने के रूप में ऐसा नहीं कह रहा हूं, लेकिन क्‍या यह जायज सवाल है?'

गिली ने आगे कहा, 'मैं बिलकुल बताना चाहता हूं कि आईपीएल में जो 6 सीजन खेला, उसका भरपूर आनंद उठाया। वो शानदार अनुभव था। आईपीएल दुनिया की महत्‍वपूर्ण टी20 प्रतिस्‍पर्धा है, लेकिन यह जरूरी है कि अन्‍य बोर्ड और देशों को भी सहूलियत मिले।'

पिछले कुछ समय में कई भारतीय खिलाड़‍ियों ने भारतीय क्रिकेट से संन्‍यास लेकर अमेरिका जाने का फैसला किया। पूर्व भारतीय अंडर-19 क्रिकेटर उन्‍मुक्‍त चंद ने भारतीय क्रिकेट छोड़ने के बाद बिग बैश लीग में हिस्‍सा लिया था।

Quick Links