इंग्लैंड में चल रही नैटवेस्ट टी20 ब्लास्ट चैंपियनशिप में एक शानदार मैच देखने को मिला। यह मैच यॉर्कशायर और नॉर्थैम्पटनशायर के बीच खेला गया, जहाँ यॉर्कशायर के सलामी बल्लेबाज ने टी-20 इतिहास के तीसरी सबसे अधिक 161 रनों की पारी खेली और टीम के स्कोर को 260 रनों तक पहुंचा दिया। यॉर्कशायर ने आसानी के साथ नॉर्थैम्पटनशायर के खिलाफ इस मैच को 124 रनों से अपने नाम किया। यॉर्कशायर के सलामी बल्लेबाज एडम लाइथ ने नैटवेस्ट टी-20 इतिहास में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलते हुए, इंग्लिश टी-20 क्रिकेट का सबसे सर्वाधिक स्कोर बनाया। पूर्व इंग्लैंड टेस्ट ओपनर लाइथ ने नॉर्थैम्पटनशायर के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए मात्र 73 गेंदों में 161 रन बना डाले, जिसमें 20 शानदार चौके और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। एडम की पारी के दौरान टी-20 फॉर्मेट के अनेकों रिकॉर्ड देखने को मिले। वेस्टइंडीज के धुआंधार बल्लेबाज क्रिस गेल (175) और ज़िम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज हैमिलटन मसकाद्ज़ा (162 नाबाद) के बाद किसी भी टी20 मैच में यह तीसरा सबसे सर्वार्धिक स्कोर था। साथ ही किसी भी टीम द्वारा बनाया गया टी20 फॉर्मेट में भी यह तीसरा सर्वार्धिक स्कोर था। इस पारी के दौरान नॉर्थैम्पटनशायर के गेंदबाज बेन सैंडर्सन ने अपने 4 ओवर में 77 रन लुटा दिए जो अपने आप में एक अनोखा रिकॉर्ड है। विश्व रिकॉर्ड सियालकोट स्टैलियंस के सरमद अनवर (81 रन) के नाम है। एडम लाइथ द्वारा खेली गई इस शानदार और तूफानी पारी के लिए उन्हें 'मैन ऑफ़ द मैच' से नवाज़ा गया।