एडम वोजेस ने अपनी ऑल टाइम XI टीम चुनी, सिर्फ 1 भारतीय क्रिकेटर शामिल

ऑस्ट्रेलिया के शानदार मिडल ऑर्डर बल्लेबाज़ एडम वोजेस ने अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन का एलान किया है। पर्थ का ये खिलाड़ी मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे कंसिस्टेंट बल्लेबाजों में से एक है। वोजेस की 15 टेस्ट मैचों की करीब 96 की औसत है। अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन में वोजेस ने मैथ्यू हेडन और सचिन तेंदुलकर को ओपनर बनाया है। वोजेस ने लेफ्ट हेंड, राइट हेंड कॉम्बीनेशन का ध्यान रखा है। अपने ओपनरों के बारे में वोजेस ने कहा, "मैथ्यू हेडन जैसे बडी़ कद काठी वाले बैट्समैन बॉलरों पर ज्यादा अटैक करते हैं। उनके साथ सचिन तेंदुलकर होंगे, इस महान खिलाड़ी के बारे में कुछ भी कहने की जरुरत नहीं है"। वोजेस ने अपनी टीम का कप्तान रिको पोंटिंग को बनाया है। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए लारा को चुना गया है। उन्होंने 5वें नंबर के बल्लेबाज के रूप में श्रीलंका के कुमार संगकारा को शामिल किया है। वहीं जैक्स कैलिस को ऑलराउंडर के रूप में जगह दी है। एडम गिलक्रिस्ट सबसे अच्छे विकेटकीपरों में से एक रहे हैं। एडम वोजेस ने उन्हें अपनी टीम में विकेटकीपर के तौर पर चुना है। उनकी टीम में एकमात्र स्पिनर शेन वॉर्न हैं। वहीं फास्ट बॉलिंग डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी ग्लेन मैक्ग्रा को सौंंपी गई है। इसके अलावा वोजेस ने साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन और इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड को अपनी टीम में चुना है। ब्रॉड को टीम में शामिल करने को लेकर वोजेस ने कहा, "मैंने ब्रॉड को अपनी टीम में इसलिए चुना है क्योंकि मैं उनके साथ और खिलाफ काफी बार खेला हूं। वो एक शानदार खिलाड़ी हैं, जो अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाते हैं। वोजेस की टीम में 5 ऑस्ट्रेलियन, 2 साउथ अफ्रीकी और 1-1 खिलाड़ी भारत, श्रीलंका औऱ वेस्टइंडीज से है। वोजेस की ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन: मैथ्यू हेडन, सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग(कप्तान), ब्रायन लारा, कुमार संगकारा, जैक्स कैलिस, एडम गिलक्रिस्ट, शेन वॉर्न, डेन स्टेन, स्टुअर्ट ब्रॉड, ग्लेन मैक्ग्रा

youtube-cover
Edited by Staff Editor