एडम वोजस ने मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। वोजस बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलियन प्राइम मिनिस्टर एकादश का नेतृत्व करेंगे। वोजस ने कहा कि मेहमान टीम के खिलाफ अभ्यास मैच उनका आखिरी मुकाबला होगा और वह अभी अपना पूरा ध्यान इस मैच पर केंद्रित किये हुए हैं। वोजस ने ऑस्ट्रेलिया के 2015 में किये वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट डेब्यू किया था और अपने पहले ही मैच में शतक जमाया था। वोजस ने तब एक अनोखा कीर्तिमान अपने नाम किया था। वह क्रिकेट इतिहास के सबसे उम्रदराज बल्लेबाज रहे, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में शतक जमाया हो। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ डॉमिनिका में नाबाद 130 रन की पारी खेली थी। दाएं हाथ के बल्लेबाज की तब उम्र 35 वर्ष थी। वह टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सर्वश्रेष्ठ औसत के साथ संन्यास लेने वाले बल्लेबाज बने। वोजस का औसत कम से कम 20 मैच खेलने वाले वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल खिलाड़ियों की तुलना में 61.87 का रहा। यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलियाई टीम मुंबई पहुंची, बस पर खुद सामान चढ़ाने के लिए खिलाड़ी हुए मजबूर संन्यास की घोषणा करते समय वोजस के हवाले से सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने कहा, 'मेरे लिए अब रुकने का समय आ गया है। मेरा ध्यान अभ्यास मैच खेलने पर टिका है। मेरे कुछ वर्ष ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ बेहतरीन रहे हैं और मैं इसके हर-एक मिनट से प्यार करता हूं। मुझे एक अंतर्राष्ट्रीय टीम के खिलाफ खेलने का आखिरी मौका नजर आया और इसलिए अभी पूरा ध्यान इस मैच पर टिका हुआ है।' वोजस ने अपने करियर में कुल 20 टेस्ट खेले और 5 शतक व 4 अर्धशतकों की मदद से 1,485 रन बनाए। वोजस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी डेब्यू सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करके काफी सुर्खियां बंटोरी, लेकिन फिर इंग्लैंड दौरे पर 2015 एशेज सीरीज में वह पूरी तरह फ्लॉप रहे। उन्होंने नाटिंघम और द ओवल में अर्धशतकीय पारियां जरुर खेली, लेकिन यह टीम के लिए काफी नहीं साबित हुई। इसके बाद उन्होंने घरेलू सत्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया। यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए हुई भारतीय टीम की घोषणा वोजस ने ब्रिस्बेन में नाबाद 83 और पर्थ में 119 रन की उम्दा पारियां खेली। हालांकि होबार्ट का टेस्ट उनके करियर का सबसे बेहतरीन मैच रहा क्योंकि उन्होंने नाबाद 269 रन बनाए। इसके बाद वेलिंगटन में उन्होंने 239 रन की एक और उम्दा पारी खेली। हालांकि वोजस फिर श्रीलंका दौरे पर फ्लॉप हुए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू जमीन पर पहले दो टेस्ट में भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। वोजस को ख़राब प्रदर्शन की वजह से टीम में मौका नहीं मिला और उनकी जगह फ़िलहाल युवा बल्लेबाज पीटर हैंड्सकोंब ने ले रखी है। वोजस ने इसके अलावा 31 वन-डे और 7 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेले हैं। उन्होंने वन-डे में 45।78 की औसत से 870 जबकि टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 139 रन बनाए।