ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज एडम वोग्स को शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में तस्मानिया के खिलाफ सिर में चोट लग गई, जिसकी वजह से उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। गुरुवार से वाका की पिच पर शुरू हुए मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे वोग्स के सिर में चोट लगी, जिसके बाद वह पिच पर ही गिर पड़े। 37 वर्षीय बल्लेबाज उस समय 16 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे जब कैमरन स्टीवनसन की उछाल भरी गेंद उनके सिर पर आकर लग गई। वोग्स तभी मैदान पर गिर गए। टीम का मेडिकल स्टाफ दौड़ते हुए मैदान पर आया और कुछ देर के उपचार के बाद उन्हें मैदान से बाहर ले गया। वोग्स के टेस्ट से खुलासा हुआ कि उनके सिर में चोट है और फिर इस बात की पुष्टि कर दी गई कि वह मौजूदा मैच का हिस्सा नहीं होंगे। यह चोट वोग्स के लिए निश्चित ही बड़ा झटका है, क्योंकि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले सप्ताह एडिलेड में होने वाले डे/नाइट टेस्ट से पहले अपने खाते में कुछ रन जोड़ना चाहते थे। ऑस्ट्रेलिया टीम के प्रमुख कोच डैरेन लेहमैन पहले ही कह चुके हैं कि मौजूदा टीम के सिर्फ चार ही खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका अगले टेस्ट के लिए स्थान अंतिम एकादश में पक्का है। इसे देखते हुए वोग्स के लिए यह चोट बहुत ही ख़राब है जो रन बनाकर टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहते थे। यह घटना फिलिप ह्यूज की दूसरी पुण्यतिथि के कुछ दिनों के बाद ही हुई है। ह्यूज को भी सिर में चोट लगी थी जब सिडनी क्रिकेट मैदान पर साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ मैच खेल रहे थे। सीन एबोट की शॉर्ट गेंद उनके सिर के पिछले भाग में जाकर लगी थी। ह्यूज को तुरंत ही फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां कुछ दिनों के बाद 27 नवंबर 2014 को उनकी मृत्यु हो गई थी। इस हादसे से पूरा क्रिकेट जगत चौंक गया था और इसका असर भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज पर भी पड़ा था। इस सीरीज का टेस्ट एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दिया था और पूरे दौरे का कार्यक्रम दोबारा निर्धारित किया गया था।