ऑस्ट्रेलिया (Australia cricket team) के लेग स्पिनर एडम जंपा (Adam Zampa) को बिग बैश लीग (BBL) में मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) का कप्तान बनाया गया है। जंपा को ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की गैरमौजूदगी में कप्तान बनाया गया, जिन्हें पिछले महीने पैर में चोट लगी थी।
एडम जंपा ने बीबीएल के पांचवें सीजन में मेलबर्न स्टार्स में एंट्री की थी और शानदार प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए 76 वनडे और 72 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके जंपा सफेद गेंद क्रिकेट में अपनी टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं।
मेलबर्न स्टार्स ने एडम जंपा की तरफ से बयान जारी करते हुए कहा, 'ग्लेन मैक्सवेल की गैरमौजूदगी में मेलबर्न स्टार्स का नेतृत्व करना सम्मान की बात है और मेरा ध्यान इस टीम के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर लगा है। हमारी स्टार्स की यात्रा बीबीएल खिताब के बिना पूरी नहीं होगी और इसे हासिल करने के लिए हम अपना सबकुछ झोंकेंगे।'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं ट्रेंट बोल्ट और ल्यूक वुड के साथ खेलने को लेकर काफी उत्सुक हूं। इस साल जो क्लार्क भी खेलेंगे। मार्कस के उप-कप्तान के रूप में मुझे इस ग्रुप की अगुवाई करने का बेसब्री से इंतजार है और उम्मीद करता हूं कि 16 दिसंबर को एमसीजी पर ज्यादा से ज्यादा फैंस हमारी हौसलाफजाई करेंगे।'
एडम जंपा स्टार्स के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 82 विकेट लिए हैं। इस सीजन में जंपा के पास अपना 100वां बीबीएल मैच खेलने का मौका रहेगा।
इस बीच जेसन संघा को सिडनी थंडर का कप्तान बनाया गया है जबकि स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस भूमिका को नहीं निभाएंगे।
संघा ने आधिकारिक बयान में कहा, 'यह काफी मायने रखता है। मैं सिडनी थंडर में कई दिग्गज लीडर्स के अंडर में खेला, जिसकी शुरूआत शेन वॉटसन से हुई। कैलम फर्ग्यूसन, उस्मान ख्वाजा और क्रिस ग्रीन जैसे अन्य गुणी कप्तान भी रहे। सभी का टीम पर सकारात्मक प्रभाव रहा और मैं भी कुछ अच्छा करना चाहता हूं।'