आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

Nitesh
Australia v West Indies - ICC Men's T20 World Cup 2021
Australia v West Indies - ICC Men's T20 World Cup 2021

आईपीएल नीलामी (IPL) में अनसोल्ड रहने के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर एडम जैम्पा (Adam Zampa) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस बार नीलामी में अनसोल्ड रहने पर उन्हें काफी हैरानी हुई क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा था।

आईपीएल नीलामी के दौरान कई दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स के लिए बोली नहीं लगी। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच, स्टीव स्मिथ और एडम जैम्पा को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। इससे फैंस को काफी हैरानी भी हुई। जैम्पा ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। ना केवल एडम जैम्पा बल्कि दुनिया के कई दिग्गज स्पिनर नीलामी में अनसोल्ड रहे। आदिल रशीद, तबरेज शम्सी, इमरान ताहिर और मुजीब उर रहमान जैसे नाम इसमें प्रमुख हैं।

ऑक्शन में मुझे खरीदे जाने की उम्मीद थी - एडम जैम्पा

एडम जैम्पा ने खुद के अनसोल्ड रहने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। अनप्लेबल पोडकास्ट पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "मुझे लगा था कि इस साल मेरे लिए ऑक्शन में बोली जरूर लगेगी क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप में मेरा परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा था। इंटरनेशनल क्रिकेट सबसे बेस्ट है और उसके बाद आईपीएल का नंबर आता है। शायद अगले आईपीएल में मुझे मौका मिल जाए। मैं टीमों के लिए एक बेहतरीन प्लेयर साबित हूंगा।"

आपको बता दें कि एडम जैम्पा इससे पहले के सीजन में आरसीबी की टीम का हिस्सा थे। हालांकि वो ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इस बार सभी टीमों ने ज्यादातर भारतीय स्पिनर्स पर भरोसा जताया है।

आईपीएल ऑक्शन के बाद आरसीबी की पूरी टीम इस प्रकार है

विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डू प्लेसी, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलेन, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, चामा मिलिंद, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, वनिन्दु हसारंगा, शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोड़, शेरफेन रदरफोर्ड, सुयश प्रभुदेसाई, अनीश्वर गौतम, डेविड विली, लवनीथ सिसोदिया, सिद्धार्थ कौल।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications