भारतीय अंडर19 त्रिकोणीय सीरीज के लिए जोड़ और विकल्‍प की घोषणा

भारत ए और भारत बी में खिलाड़‍ियों को जोड़ने व विकल्‍प की घोषणा की गई
भारत ए और भारत बी में खिलाड़‍ियों को जोड़ने व विकल्‍प की घोषणा की गई

अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने सोमवार को कोलकाता में जारी अंडर-19 त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारत और भारत बी स्‍क्‍वाड में जोड़ और विकल्‍प के नाम बताए हैं। भारत बी के तेज गेंदबाज वासु वत्‍स को चोट लगी और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

Ad

वत्‍स अब एनसीए जाकर चोट के आगे का प्रबंधन करेंगे। तेज गेंदबाज रवि कुमार (बंगाल) और ऊं कानाबर (सौराष्‍ट्र) को भारत बी में जोड़ा गया है जबकि हैदराबाद के रिषित रेड्डी को भारत ए में जोड़ा गया है।

भारतीय अंडर-19 ए का अपडेटेड स्‍क्‍वाड इस प्रकार है: हरनूर सिंह, अंगरिक्ष रघुवंशी, एसके राशिद (कप्‍तान), यश धुल (उप-कप्‍तान), सिद्धार्थ यादव, दिनेश बाना, एस रोहिल्‍ला (विकेटकीपर), राज अंगद बावा, गर्व सांगवान, आरएस हंगरगेकर, मानव पारख, विवेक कुमार, अमृत राज उपाध्‍याय, निशांत सिंधु, आर्यन दलाल और रिषित रेड्डी।

भारतीय अंडर-19 बी अपडेटेड स्‍क्‍वाड इस प्रकार है: मोहम्‍मद फैज़, आर विमल कुमार, अंश गोसाई, उदय सहारन, केएस तांबे, अनीश्‍वर गौतम (कप्‍तान), अराध्‍या यादव (विकेटकीपर), पीएम सिंह राठौड़ (उप--कप्‍तान), धनुष गौड़ा, आयुष सिंह ठाकुर, शाश्‍वत दंगवाल, शशांक एम, विकी ओस्‍तवाल, शौन रोजर, रविकुमार और ऊं कानाबर।

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications