Create

एशेज में पहली बार होगा डे-नाईट टेस्ट, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जारी किया अगले सत्र का कार्यक्रम

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अगले साल इंग्लैंड के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। एशेज के अलावा इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में भी हिस्सा लेगी और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ ऐतिहासिक टी20 त्रिकोणीय सीरीज भी खेलेगी। एशेज का पहला टेस्ट 23-27 नवम्बर तक ब्रिसबेन का गाबा में खेला जाएगा। दूसरा ऐतिहासिक डे-नाईट टेस्ट 2-6 दिसम्बर तक एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। गौरतलब है कि क्रिकेट के इतिहास का पहला डे-नाईट टेस्ट भी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच एडिलेड में ही खेला गया था। पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में ही डे-नाईट टेस्ट खेला था। पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सीरीज का पहला मैच में भी डे-नाईट ही है और ये गाबा, ब्रिसबेन में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट 14-18 दिसम्बर तक पर्थ में खेला जाएगा लेकिन ये मैच शायद वाका में न खेला जाये और इसकी घोषणा बाद में की जाएगी। 26-30 दिसम्बर तक परंपरागत बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न में खेला जाएगा और पांचवां और आखिरी टेस्ट 3-7 जनवरी तक सिडनी में खेला जाएगा। इसके बाद पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी जिसका पहला मैच 14 जनवरी को मेलबर्न में, दूसरा मैच 19 जनवरी को ब्रिसबेन में, 21 जनवरी को सिडनी में, 26 जनवरी को एडिलेड ओवल में और 28 जनवरी को पर्थ में खेला जाएगा। इन दो सीरीज के बाद 3-21 फरवरी तक ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड-इंग्लैंड के बीच टी20 की त्रिकोणीय श्रृंखला खेली जाएगी। एकदिवसीय और टी20 सीरीज के बीच में इंग्लैंड की टीम 2 फरवरी को कैनबरा के मनुका ओवल में प्राइम मिनिस्टर्स XI के विरूद्ध पारंपरिक टी20 अभ्यास मैच भी खेलेगी। 2013-14 में जब इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया आई थी तब मेजबान टीम ने मेहमानों को एशेज में 5-0 से बुरी तरह हराया था। हालांकि उसके बाद जब 2015 में ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड गई तो अंग्रेजों ने कंगारूओं को 3-2 से हराकर एशेज पर फिर से कब्ज़ा कर लिया। अब देखना है कि अगले साल कौन सी टीम बाजी मारती है?

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment