टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम स्पिन विभाग में भारत के मुकाबले कमजोर नजर आ रही है। इसको ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड टीम प्रबन्धन आदिल राशिद को वापस सफेद कपड़ों में खेलते हुए देखना चाहता है। खबरों के मुताबिक़ उनसे वापस टेस्ट क्रिकेट में खेलने का निवेदन किया गया है। राशिद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और सीमित ओवर क्रिकेट ही खेलते हैं। इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस ने भी कहा है कि यह पूरी तरह से राशिद पर ही निर्भर करता है कि वे टेस्ट क्रिकेट में खेलते हैं अथवा नहीं। आगे उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में भी मालूम नहीं है कि इंग्लैंड के चयनकर्त्ताओं ने आदिल राशिद से बात की हो। यह भी कहना मुश्किल है कि सीमित ओवर सीरीज में प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टेस्ट टीम में चुना जाएगा। गौरतलब है कि आदिल राशिद ने अपना अंतिम टेस्ट मुकाबला 2016 में भारत के खिलाफ ही खेला था। इसके बाद वे दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेले थे। एशेज सीरीज के लिए भी वे टीम में जगह नहीं बना पाए थे। कोच बेलिस ने आदिल राशिद की हालिया गेंदबाजी के बारे में काफी खुलकर बोला है और तारीफों के पुल बांधे हैं। उल्लेखनीय है कि भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीमित ओवर सीरीज में इस लेग स्पिनर ने 6 विकेट चटकाए। अंतिम वन-डे में उन्होंने तीन विकेट हासिल किये और ख़ास बात यह रही कि इसमें विराट कोहली को घूमती हुई गेंद पर उन्होंने बोल्ड कर विश्व क्रिकेट का ध्यान आकर्षित किया था। इंग्लैंड टीम प्रबन्धन भी जानता है कि मौजूदा समय में उनके पास राशिद से बेहतर स्पिनर नहीं है इसलिए वे भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने की योजना पर काम कर रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि क्या आदिल राशिद को वापस टेस्ट टीम में जगह मिलती है या नहीं।