टेस्ट क्रिकेट में एक बार फिर वापसी कर सकते हैं आदिल रशीद

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर आदिल रशीद टेस्ट क्रिकेट में दोबारा वापसी कर सकते हैं। आदिल रशीद ने इस साल के शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलने का फैसला किया था लेकिन भारत के खिलाफ 1 अगस्त से शुरु होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से वो एक बार फिर वापसी कर सकते हैं। आदिल रशीद ने भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उनकी गेंदों पर भारतीय बल्लेबाजों को काफी दिक्कत हुई थी। खासकर तीसरे मैच में उन्होंने कप्तान विराट कोहली को जिस तरह बोल्ड किया वो काबिलेतारीफ था। यही वजह है कि इंग्लैंड की टीम उनके इस फॉर्म का फायदा टेस्ट सीरीज में भी उठाना चाहती है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा कि इस साल आदिल रशीद ने शायद अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। हालांकि एकदिवसीय क्रिकेट में वो लंबे समय से अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन इस साल उन्होंने निरंतरता के साथ कमाल का प्रदर्शन किया। बेलिस ने कहा कि मुख्य चयनकर्ता एड स्मिथ इस बारे में आदिल रशीद से बात कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ये पूरी तरह से आदिल का फैसला होगा कि क्या वो वापस आना चाहते हैं या नहीं। मुझे नहीं पता कि अभी तक एड स्मिथ ने उनसे बात की है या नहीं। गौरतलब है आदिल रशीद ने अपना आखिरी टेस्ट मैच भारत के खिलाफ ही साल 2016 में खेला था। उन्होंने अपने करियर में कुल मिलाकर 10 टेस्ट मैचों खेले जिसमें 42 से ज्यादा की औसत से 38 विकेट चटकाए। टेस्ट मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहने के बाद उन्होंने वनडे और टी-20 फॉर्मेट में ध्यान लगाने के लिए टेस्ट क्रिकेट से दूरी बना ली थी। टेस्ट में वापसी को लेकर रशीद ने भी कहा कि मैं टेस्ट क्रिकेट छोड़ चुका हूं लेकिन अगर टीम को मेरी जरुरत होगी तो मैं इस बारे में जरूर सोचूंगा। अब देखना है कि वो टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हैं या नहीं।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now