वेस्टइंडीज में खेले जा रहे अंडर 19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup) में 4 फरवरी को तीसरे स्थान के प्लेऑफ में अफगानिस्तान का सामना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (AF-U19 vs AU-U19) एंटिगा में होगा।
पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 15 रनों से हराया था, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से हराया था।
AF-U19 vs AU-U19 ICC U19 World Cup मैच के लिए संभावित XI
Afghanistan Under 19
सुलैमान सफी (कप्तान), मोहम्मद इशाक, बिलाल सईदी, अल्लाह नूर, इज़ाज़ अहमदज़ई, अब्दुल हादी, नांग्यालाई खान, नूर अहमद, बिलाल समी, इज़हारुलहक़ नवीद, नवीद जादरान
Australia Under 19
कूपर कोनोली (कप्तान), टोबियास स्नेल, लचलान शॉ, कोरी मिलर, कैम्पबेल केलावे, टीग विली, जैक सिनफील्ड, विलियम सल्ज़मान, एडन काहिल, जैक निस्बत, टॉम व्हिटनी
मैच डिटेल
मैच - Afghanistan Under-19 vs Australia Under-19, तीसरे स्थान के लिए मुकाबला
तारीख - 4 फरवरी 2022, 6.30 PM IST
स्थान - कूलिज क्रिकेट ग्राउंड, एंटिगा
पिच रिपोर्ट
कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेना सही रहेगा। पहले खेलते हुए 250-260 का स्कोर सुरक्षित हो सकता है।
IN-U19 vs AU-U19 ICC U19 World Cup मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: मोहम्मद इशाक, लचलान शॉ, सुलैमान सफी, अल्लाह नूर, कैम्पबेल केलावे, टीग विली, कूपर कोनोली, नांग्यालाई खान, नूर अहमद, इज़हारुलहक़ नवीद, विलियम सल्ज़मान
कप्तान - नांग्यालाई खान, उपकप्तान - टीग विली
Fantasy Suggestion #2: टोबियास स्नेल, सुलैमान सफी, अल्लाह नूर, कैम्पबेल केलावे, टीग विली, कूपर कोनोली, नांग्यालाई खान, नूर अहमद, इज़हारुलहक़ नवीद, टॉम व्हिटनी, नवीद जादरान
कप्तान - कूपर कोनोली, उपकप्तान - नूर अहमद