अफ़ग़ानिस्तान ने आयरलैंड को ग्रेटर नोएडा में खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में 30 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। आयरलैंड के लिए मैन ऑफ़ द मैच रहे कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने 119 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन उनकी ये पारी बेकार गई। राशिद खान और दवलत ज़दरण ने 4-4 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई। अफ़ग़ानिस्तान के 292 रनों के जवाब में आयरलैंड की टीम 262 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और मोहम्मद शहजाद (43) ने नूर अली ज़दरण (51) के साथ टीम को बढ़िया शुरुआत दी। पहले विकेट की 68 रनों की साझेदारी के बाद नूर अली ने रहमत शाह (78) के साथ 83 रन जोड़े। आखिर में हसमतुल्लाह शहीदी (32), समीउल्लाह शेनवारी (30) और मोहम्मद नबी (34*) की उपयोगी पारियों की मदद से अफ़ग़ानिस्तान ने 292/7 का अच्छा स्कोर बनाया। केविन ओ'ब्रायन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। टिम मुर्टघ, जॉर्ज डॉकरेल और पीटर चेस ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में एड जोयस के रूप में आयरलैंड को पहला झटका 13 के ही स्कोर पर लग गया, लेकिन इसके बाद कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने पॉल स्टर्लिंग (68) के साथ 157 रनों की साझेदारी की और यहाँ आयरलैंड की जीत पक्की लग रही थी। पोर्टरफील्ड ने अपना नौवां शतक पूरा किया लेकिन 206/2 के स्कोर से आयरलैंड की पारी लड़खड़ा गई। 36वें ओवर में आयरलैंड को जीत के लिए 88 गेंदों में 87 रनों की जरूरत थी और उनके 8 विकेट हाथ में थे। हालांकि स्टार गेंदबाज राशिद खान और दवलत ज़दरण ने आयरलैंड के इरादों पर पानी फेर दिया और 46.5 ओवर में पूरी मेहमान टीम 262 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 56 रनों के अंदर अफ़ग़ानिस्तान ने 8 विकेट हासिल किये और मैच पर कब्ज़ा कर लिया। राशिद और दवलत के 4-4 विकेटों के अलावा आमिर हमजा ने 2 विकेट लिए। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा एकदिवसीय 17 मार्च को ग्रेटर नोएडा में ही खेला जाएगा। स्कोरकार्ड: अफ़ग़ानिस्तान: 292/7 (रहमत शाह 78, नूर अली ज़दरण 51, केविन ओ'ब्रायन 3/47) आयरलैंड: 262 (पोर्टरफील्ड 119, पॉल स्टर्लिंग 68, राशिद खान 4/48, दवलत ज़दरण 4/53)