अफ़ग़ानिस्तान ने ग्रेटर नोएडा में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 में आयरलैंड को डकवर्थ लुईस नियम की मदद से 17 रनों से हरा दिया। अफ़ग़ानिस्तान ने अब सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। ये टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अफ़ग़ानिस्तान की लगातार 10वीं जीत है और ये एक विश्व रिकॉर्ड है। बारिश से प्रभावित आज के मैच में मैन ऑफ़ द मैच राशिद खान ने 2 ओवरों में सिर्फ 3 रन देकर 5 विकेट ले लिए और आयरलैंड की बल्लेबाजी ढह गई। राशिद के साथ 90 रनों की पारी खेलने वाले नजीब तराकाई को भी मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था लेकिन उनकी शुरुआत खराब रही। 12 के स्कोर पर दो विकेट गिर चुके थे और उसके बाद नजीब तराकाई ने समीउल्लाह शेनवारी (17) के साथ 54 रन जोड़कर टीम को सम्भाला। हालांकि 10वें ओवर तक शेनवारी के साथ शफीकुल्लाह भी आउट हो चुके थे। नजीब के एक क्षोर सम्भाले रखा और आखिरी ओवर में जाकर आउट हुए। मोहम्मद नबी ने 15 गेंदों में तेज़ 34 रन बनाये और टीम को 184/8 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। करीम जनत ने भी 20 रन बनाये। आयरलैंड की तरफ से अपना टी20 डेब्यू कर रहे बैरी मैकार्थी ने 33 रन देकर 4 विकेट लिए। स्टुअर्ट थॉम्प्सन और जैकब म्युलडर ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड को थॉम्प्सन के रूप में पहला झटका 7 के ही स्कोर पर लग गया लेकिन इसके बाद पॉल स्टर्लिंग (34) ने कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड (22) के साथ तेज़ 53 रन जोड़े। जब स्कोर 6.1 ओवर में 65/2 था तभी बारिश आ गई और मैच की काफी देर तक रोकना पड़ा। जब मैच दोबारा शुरू हुआ तब आयरलैंड को जीत के लिए 11 ओवरों में 111 रनों का लक्ष्य मिला। यहाँ आयरलैंड को 29 गेंदों में 46 रनों की जरूरत थी, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसे आयरलैंड की टीम जल्द ही भूलना चाहेगी। सातवें ओवर में 68/2 से उनका स्कोर 8.1 ओवर में 71/6 हो गया था। राशिद खान ने अपने पहले ओवर में 2 विकेट लिए लेकिन अगले ओवर में उन्होंने कमाल ही कर दिया। दूसरे ओवर में उन्होंने 3 विकेट लिए और ये ओवर मेडेन भी था। आयरलैंड की टीम 11 ओवरों में 93/9 का ही स्कोर बना सकी और उनके 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। करीम जनत ने भी 3 और शापूर ज़दरण ने 1 विकेट लिया। राशिद खान ने 3 रन देकर 5 विकेट लिए और ये टी20 अंतर्राष्ट्रीय में चौथी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। अजंता मेंडिस ने दो बार और युजवेंद्र चहल ने एक बार पारी में 6 विकेट लिए हैं और उसके बाद अब रंगना हेराथ (5/3) के साथ राशिद का नंबर आता है। अफ़ग़ानिस्तान ने टी20 में लगातार जीत का विश्व रिकॉर्ड बनाया और पिछले साल वेस्टइंडीज को वर्ल्ड टी20 में हराने के बाद से उन्होंने एक भी मैच नहीं गंवाया है। इंग्लैंड के नाम लगातार 8 और भारत के नाम लगातार 7 जीत का रिकॉर्ड है। स्कोरकार्ड: अफ़ग़ानिस्तान: 184/8 (नजीब तराकाई 90, बैरी मैकार्थी 4/33) आयरलैंड: 93/9 (पॉल स्टर्लिंग 34, राशिद खान 5/3, करीम जनत 3/24)