ग्रेटर नोएडा में खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में अफ़ग़ानिस्तान ने आयरलैंड को 34 रनों से हरा दिया। बड़े स्कोर वाले इस मुकाबले में पॉल स्टर्लिंग के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के बावजूद मेहमान टीम को हार का सामना करना पड़ा और अफ़ग़ानिस्तान अब सीरीज में 2-0 से आगे हो गया है। राशिद खान ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन किया और 6 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई। अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान असग़र स्टैनिकज़ाई ने भी 101 रनों की लाजवाब पारी खेली थी। मैन ऑफ़ द मैच पॉल स्टर्लिंग ने मैच में 6 विकेट लेने के अलावा 95 रन भी बनाये। अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और उनकी शुरुआत काफी अच्छी रही। मोहम्मद शहजाद ने 63 रनों की तेज़ पारी खेली और नूर अली ज़दरण (25) के साथ उन्होंने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े। 94/2 के स्कोर से कप्तान असग़र स्टैनिकज़ाई ने रहमत शाह (68) के साथ 96 रनों की साझेदारी की। अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान ने अपना पहला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शतक पूरा किया और उनकी 90 गेंदों में खेली गई 101 रनों की पारी के बदौलत अफ़ग़ानिस्तान ने 338 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। शफिकुल्लाह ने भी 35 रनों की तेज़ पारी खेली। पॉल स्टर्लिंग ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिये, जो आयरलैंड की तरफ से किसी भी गेंदबाज के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं। जॉर्ज डॉकरेल ने 2 और पीटर चेस ने 92 रन देकर 1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड की शुरुआत काफी अच्छी रही और पॉल स्टर्लिंग (95) ने एड जोयस (55) के साथ पहले विकेट के लिए 113 रनों की बढ़िया साझेदारी की। 27वें ओवर में आयरलैंड का स्कोर 173/1 था और यहाँ से उनके जीतने की संभावनाएं काफी प्रबल थी, लेकिन फिर स्टर्लिंग के आउट होने के बाद राशिद खान ने मेहमानों को कोई मौका नहीं दिया और 6 विकेट लेकर टीम की जीत पक्की कर दी। स्टुअर्ट थॉम्प्सन ने अंत में तेज़ 35 रन बनाये, लेकिन ये जीत के लिए काफी नहीं था। दवलत ज़दरण ने 3 और गुलबदीन नैब ने 1 विकेट लिया। पहली बार एक ही एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में दो गेंदबाजों ने 6-6 विकेट लिए। साथ ही एक ही मैच में 50 रन और 6 विकेट लेने के मामले में स्टर्लिंग ने शाहिद अफरीदी, लांस क्लूजनर, स्कॉट स्टायरिस, पॉल कॉलिंगवुड और जोश डेवी के रिकॉर्ड की बराबरी भी की। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा एकदिवसीय 19 मार्च को ग्रेटर नोएडा में ही खेला जाएगा। स्कोरकार्ड: अफ़ग़ानिस्तान: 338 (असग़र स्टैनिकज़ाई 101, पॉल स्टर्लिंग 6/55) आयरलैंड: 304 (पॉल स्टर्लिंग 95, राशिद खान 6/43)