बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने कहा है कि अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में वापसी के लिए उनकी टीम को अपने खेल में काफी सुधार करना होगा। उन्होंने कहा कि खेल के हर विभाग में हमें सुधार की जरुरत है। देहरादून में आज होने वाले दूसरे टी20 मैच से पहले शाकिब अल हसन ने कहा कि हमें कई विभागों में ध्यान देना होगा। अफगानिस्तान की टीम काफी अच्छी है, इसलिए खेल के हर विभाग बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग में हमें सुधार लाना होगा। शाकिब ने कहा कि पहले टी20 मैच में अफगानिस्तान की टीम ने बांग्लादेश से काफी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने हर विभाग में हमें मात दी। गौरतलब है अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच देहरादून में 3 मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जा रही है। सीरीज में बांग्लादेश की टीम 1-0 से पीछे चल रही है। 3 जून को खेले गए पहले मैच में टीम को 45 रन से हार का सामना करना पड़ा था। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167/8 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में मेहमान बांग्लादेश की टीम सिर्फ 122 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। दिग्गज गेंदबाज राशिद खान ने 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। आज सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। वैसे देखा जाए को बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान से काफी ज्यादा अनुभवी है लेकिन अफगानिस्तान के खिलाड़ी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम में राशिद खान, मुजीब जदरण, मोहम्मद नबी, असगर स्टैनिकज़ाई जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। राशिद खान अकेले दम पर मैच पलटने का माद्दा रखते हैं और पिछले मुकाबले में उन्होंने ऐसा दिखाया भी। वहीं बांग्लादेश की टीम में शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल, मुशफिकुर रहीम और महमदुल्लाह जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। ये सभी मैच विजेता खिलाड़ी हैं लेकिन अपने नाम के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। अगर बांग्लादेश को आज का मैच जीतना है तो इन खिलाड़ियों का चलना जरुरी है।