लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर अफ़ग़ानिस्तान को खेलने का एक बेहतरीन मौका मिला और ब्रेंडन मैकलम की कप्तानी वाली एमसीसी के साथ उनका मैच हुआ। हालांकि बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका और कोई परिणाम नहीं निकल सका। एमसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवरों में 217/7 का मामूली स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में अफ़ग़ानिस्तान सिर्फ 5 ओवर ही खेल पाई और उनका स्कोर 31/1 था। आईसीसी से टेस्ट खेलने का दर्ज़ा हासिल करने के बाद अफ़ग़ानिस्तान को ये ऐतिहासिक मैच खेलने का भी मौका मिल गया। एमसीसी (मैरिलिबोन क्रिकेट क्लब) के कप्तान ब्रेंडन मैकलम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। 50 ओवर के मैच को घटाकर 40 ओवर का कर दिया गया था। एमसीसी ने सैम हैन के शानदार 76 रनों बदौलत 217 रन बनाये। समित पटेल ने भी 53 रनों की पारी खेली थी। ब्रेंडन मैकलम (5), मिस्बाह-उल-हक़ (7) और शिवनारेन चन्द्रपॉल (22) ज्यादा योगदान नहीं दे सके। जॉर्ज डॉकरेल ने 15 और यासिर शाह ने 10 रन बनाये। क्रिस रीड (5) भी फ्लॉप रहे। अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से शापूर ज़दरण ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। गुलबदीन नैब ने 2 और राशिद खान ने 1 विकेट लिया। जवाब में अफ़ग़ानिस्तान को तीसरे ओवर में पहला झटका लगा, लेकिन उनकी शुरुआत तेज़ थी। हालांकि बारिश ने मेहमानों को इस ऐतिहासिक मैच को जीतने का मौका नहीं दिया और मैच रद्द हो गया। अफ़ग़ानिस्तान को हाल ही में आयरलैंड के साथ आईसीसी ने टेस्ट खेलने की उपाधि दी है और ये अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। अब देखना है कि इन दोनों टीमों को कब बड़ी टीमों के साथ टेस्ट खेलने का मौका मिलता है। अफ़ग़ानिस्तान ने पिछले महीने वेस्टइंडीज का दौरा किया था, जहाँ उन्हें एकदिवसीय सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने टी20 सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया था। अफ़ग़ानिस्तान के पास फ़िलहाल राशिद खान के रूप में एक विश्व स्तरीय स्पिनर मौजूद है और उनके अलावा भी बाकी खिलाड़ी अपना पूरा योगदान देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। स्कोरकार्ड: एमसीसी: 217/7 (सैम हैन 76, समित पटेल 53, शापूर ज़दरण 3/29) अफ़ग़ानिस्तान: 31/1 (जावेद अहमदी 13*, नूर अली ज़दरण 11)