अफगानिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच अबू धाबी में तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच 19 मार्च को खेला जाएगा। अफगानिस्तान और ज़िम्बाब्वे की टीम फिलहाल यूएई में हैं और टी20 सीरीज से पहले दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर रही थी।
अफगानिस्तान ने पहले टी20 में ज़िम्बाब्वे को 48 रनों से हराया था और रहमानुल्लाह गुरबाज ने 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। राशिद खान ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए थे। दूसरी तरफ ज़िम्बाब्वे की टीम दूसरे मैच में जीत हासिल कर सीरीज में वापसी की कोशिश करेगी।
टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें
अफगानिस्तान
असगर अफ़ग़ान (कप्तान), उस्मान घनी, इब्राहिम जादरान, हशमतुल्लाह शाहिदी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, शरफुद्दीन अशरफ, रहमानुल्लाह गुरबाज, अफसर ज़ज़ाई, राशिद खान, करीम जनत, आमिर हमज़ा, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, नवीन उल हक़, फरीद मलिक
ज़िम्बाब्वे
शॉन विलियम्स (कप्तान), रयान बर्ल, सिकंदर रज़ा, रेगिस चकाब्वा, केविन कसूज़ा, वेस्ली मैधेवरे, वेलिंग्टन मसाकादज़ा, प्रिंस मसवौरे, ब्रैंडन मवूटा, तरिसाई मुसाकांडा, रिचमंड मुटुम्बामी, ब्लेसिंग मुज़राबानी, रिचर्ड एनगारवा, विक्टर न्यौची, डोनाल्ड तिरिपानो, तिनाशे कामुनहुकामवे, मिल्टन शुम्बा, फ़राज़ अकरम
AFG vs ZIM दूसरे टी20 के लिए संभावित प्लेइंग XI
अफगानिस्तान
रहमानुल्लाह गुरबाज, करीम जनत, असगर अफ़ग़ान (कप्तान), मोहम्मद नबी, उस्मान घनी, हशमतुल्लाह शाहिदी, नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, आमिर हमज़ा, फरीद मलिक, नवीन उल हक़
ज़िम्बाब्वे
तिनाशे कामुनहुकामवे, तरिसाई मुसाकांडा, शॉन विलियम्स (कप्तान), रयान बर्ल, सिकंदर रज़ा, रिचमंड मुटुम्बामी, वेस्ली मैधेवरे, ब्रैंडन मवूटा, ब्लेसिंग मुज़राबानी, रिचर्ड एनगारवा, डोनाल्ड तिरिपानो
मैच डिटेल
मैच - अफगानिस्तान vs ज़िम्बाब्वे, दूसरा टी20
तारीख - 19 मार्च 2021, शाम 3.30 बजे IST
स्थान - शेख ज़ायेद स्टेडियम, अबू धाबी
पिच रिपोर्ट
अबू धाबी में पिछले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने लगभग 200 रन बनाये थे। एक बार फिर पहले बल्लेबाजी करके टीम बड़ा स्कोर बनाना चाहेगी और इसी वजह से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया जा सकता है।
AFG vs ZIM दूसरे टी20 मुकाबले के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: रहमानुलाह गुरबाज़, तिनाशे कामुनहुकामवे, असगर अफ़ग़ान, तरिसाई मुसाकांडा, शॉन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान, फरीद मलिक, ब्लेसिंग मुज़राबानी
कप्तान - रहमानुलाह गुरबाज़, उपकप्तान - राशिद खान
Fantasy Suggestion #2: रहमानुलाह गुरबाज़, तिनाशे कामुनहुकामवे, असगर अफ़ग़ान, तरिसाई मुसाकांडा, शॉन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान, नवीन उल हक़,रिचर्ड एनगारवा,
कप्तान - शॉन विलियम्स, उपकप्तान - मोहम्मद नबी