अफगानिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 10 मार्च से अबू धाबी में खेला जाएगा। अफगानिस्तान और ज़िम्बाब्वे की टीम फिलहाल यूएई में हैं और टेस्ट सीरीज के बाद उन्हें तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है।
पहले मैच में अफगानिस्तान को चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा था और ज़िम्बाब्वे ने दो दिन के अंदर उन्हें 10 विकेट से बुरी तरह हराया था। अफगानिस्तान की टीम दोनों पारियों में सिर्फ 131 और 135 का स्कोर ही बना सकी थी। दूसरे टेस्ट में राशिद खान अगर चोट से वापसी करने के बाद खेलते हैं तो फिर अफगानिस्तान की टीम सीरीज बराबर करवा सकती है।
पहले टेस्ट में ज़िम्बाब्वे की तरफ से कप्तान शॉन विलियम्स ने शतकीय पारी खेली थी, वहीं गेंदबाजी में ब्लेसिंग मुज़राबानीऔर विक्टर न्यौची ने 6-6 विकेट लिए थे। अफगानिस्तान की तरफ से सिर्फ आमिर हमज़ा (पहली पारी में 6 विकेट) और इब्राहिम जादरान (दूसरी पारी में 76) ही प्रभावित कर सके।
टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें
अफगानिस्तान
असगर अफ़ग़ान (कप्तान), मुनीर अहमद, जावेद अहमदी, यामीन अहमदज़ई, फज़ल हक़, आमिर हमज़ा, नासिर जमाल, राशिद खान, अब्दुल मालिक, वफादार मोमंद, मोहम्मद सलीम, बहीर शाह, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, शाहिदुल्लाह, सैयद शिरजाद, जिया-उर-रहमान, इब्राहिम जादरान, अफसर ज़ज़ाई, ज़हीर खान एवं अब्दुल वासी
ज़िम्बाब्वे
शॉन विलियम्स (कप्तान), रयान बर्ल, सिकंदर रज़ा, रेगिस चकाब्वा, केविन कसूज़ा, वेस्ली मैधेवरे, वेलिंग्टन मसाकादज़ा, प्रिंस मसवौरे, ब्रैंडन मवूटा, तरिसाई मुसाकांडा, रिचमंड मुटुम्बामी, ब्लेसिंग मुज़राबानी, रिचर्ड एनगारवा, विक्टर न्यौची एवं डोनाल्ड तिरिपानो
AFG vs ZIM दूसरे टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग XI
अफगानिस्तान
असगर अफ़ग़ान (कप्तान), बहीर शाह, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, अफसर ज़ज़ाई, हशमतुल्लाह शाहिदी, राशिद खान (अगर फिट रहे तो), आमिर हमज़ा, यामीन अहमदज़ई, अब्दुल वासी, ज़हीर खान
ज़िम्बाब्वे
शॉन विलियम्स (कप्तान), प्रिंस मसवौरे, केविन कसूज़ा, तरिसाई मुसाकांडा, वेस्ली मैधेवरे, रयान बर्ल, सिकंदर रज़ा, रेगिस चकाब्वा, विक्टर न्यौची, ब्लेसिंग मुज़राबानी, डोनाल्ड तिरिपानो
मैच डिटेल
मैच - अफगानिस्तान vs ज़िम्बाब्वे, दूसरा टेस्ट
तारीख - 10 मार्च 2021, सुबह 11 बजे IST
स्थान - शेख ज़ायेद स्टेडियम, अबू धाबी
पिच रिपोर्ट
अबू धाबी में खेले गए पिछले मैच में गेंदबाजों को काफी मदद मिली थी और दो ही दिन में टेस्ट खत्म हो गया था। एक बार फिर से पिच गेंदबाजों के मददगार साबित हो सकती है और ऐसे में हमें एक और कम स्कोर वाला मैच देखने को मिल सकता है।
AFG vs ZIM मुकाबले के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: रेगिस चकाब्वा (विकेटकीपर), रहमत शाह, असगर अफ़ग़ान, इब्राहिम जादरान, केविन कसूज़ा, शॉन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, राशिद खान, आमिर हमज़ा, ब्लेसिंग मुज़राबानी, विक्टर न्यौची
कप्तान - शॉन विलियम्स, उपकप्तान - राशिद खान
Fantasy Suggestion #2: अफसर ज़ज़ाई (विकेटकीपर), रहमत शाह, इब्राहिम जादरान, प्रिंस मसवौरे, रयान बर्ल, शॉन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, राशिद खान, आमिर हमज़ा, डोनाल्ड तिरिपानो, ब्लेसिंग मुज़राबानी
कप्तान - राशिद खान, उपकप्तान - आमिर हमज़ा