अफगानिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच अबू धाबी में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 2 मार्च से खेला जाने वाला है। अफगानिस्तान और ज़िम्बाब्वे की टीम फिलहाल यूएई में हैं और टेस्ट सीरीज के बाद उन्हें तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है।
अफगानिस्तान ने अपना आखिरी टेस्ट नवंबर 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, जहाँ उन्हें 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी तरफ ज़िम्बाब्वे की टीम ने फरवरी 2020 में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला था और उन्हें एक पारी और 106 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था। दोनों ही टीमें टेस्ट क्रिकेट में जीत के साथ वापसी करना चाहेगी।
ज़िम्बाब्वे की टीम ने अफगानिस्तान ए के खिलाफ 25 से 27 फरवरी तक खेले गए अभ्यास मैच में 505/6 का विशाल स्कोर बनाया था, जिसमें केविन कसूज़ा ने 129 रनों की शतकीय पारी खेली थी। उनके अलावा शॉन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, रयान बर्ल और वेस्ली मैधेवरे ने अर्धशतकीय पारियां खेली थी। दूसरी तरफ अफगानिस्तान की टीम को राशिद खान के चोटिल होने के कारण झटका लगा है और वह पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें
अफगानिस्तान
असगर अफ़ग़ान (कप्तान), मुनीर अहमद, जावेद अहमदी, यामीन अहमदज़ई, फज़ल हक़, आमिर हमज़ा, नासिर जमाल, राशिद खान, अब्दुल मालिक, वफादार मोमंद, मोहम्मद सलीम, बहीर शाह, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, शाहिदुल्लाह, सैयद शिरजाद, जिया-उर-रहमान, इब्राहिम जादरान, अफसर ज़ज़ाई, ज़हीर खान एवं अब्दुल वासी
ज़िम्बाब्वे
शॉन विलियम्स (कप्तान), रयान बर्ल, सिकंदर रज़ा, रेगिस चकाब्वा, केविन कसूज़ा, वेस्ली मैधेवरे, वेलिंग्टन मसाकादज़ा, प्रिंस मसवौरे, ब्रैंडन मवूटा, तरिसाई मुसाकांडा, रिचमंड मुटुम्बामी, ब्लेसिंग मुज़राबानी, रिचर्ड एनगारवा, विक्टर न्यौची एवं डोनाल्ड तिरिपानो
पहले टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग XI
अफगानिस्तान
असगर अफ़ग़ान (कप्तान), अफसर ज़ज़ाई, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, बहीर शाह, जावेद अहमदी, इब्राहिम जादरान, आमिर हमज़ा, यामीन अहमदज़ई, वफादार मोमंद, ज़हीर खान
ज़िम्बाब्वे
शॉन विलियम्स (कप्तान), रयान बर्ल, सिकंदर रज़ा, रेगिस चकाब्वा, केविन कसूज़ा, वेस्ली मैधेवरे, वेलिंग्टन मसाकादज़ा, प्रिंस मसवौरे, तरिसाई मुसाकांडा, ब्लेसिंग मुज़राबानी, डोनाल्ड तिरिपानो
मैच डिटेल
मैच - अफगानिस्तान vs ज़िम्बाब्वे, पहला टेस्ट
तारीख - 2 मार्च 2021, सुबह 11:30 बजे IST
स्थान - शेख ज़ायेद स्टेडियम, अबू धाबी
पिच रिपोर्ट
अबू धाबी में आखिरी टेस्ट दिसंबर, 2018 में खेला गया था। यहाँ पर हमेशा से स्पिनरों का बोलबाला रहा है क्योंकि पिच स्लो रहती है। दोनों टीमों के पास स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं और उनका प्रदर्शन ही मैच का परिणाम तय करेगा। अबू धाबी में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में टॉप तीन गेंदबाज स्पिनर ही हैं।
AFG vs ZIM
मुकाबले के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: रेगिस चकाब्वा (विकेटकीपर), रहमत शाह, असगर अफ़ग़ान, तरिसाई मुसाकांडा, हशमतुल्लाह शाहिदी, शॉन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, जावेद अहमदी, ज़हीर खान, ब्लेसिंग मुज़राबानी, डोनाल्ड तिरिपानो
कप्तान - शॉन विलियम्स, उपकप्तान - रहमत शाह
Fantasy Suggestion #2: अफसर ज़ज़ाई (विकेटकीपर), रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, रयान बर्ल, वेस्ली मैधेवरे, शॉन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, जावेद अहमदी, आमिर हमज़ा, यामीन अहमदज़ई, ब्लेसिंग मुज़राबानी
कप्तान - सिकंदर रज़ा, उपकप्तान - जावेद अहमदी