आईसीसी ने अपनी वार्षिक जनरल मीटिंग में एक अहम फैसला लेते हुए आज अफ़ग़ानिस्तान और आयरलैंड को पूर्ण सदस्य घोषित कर दिया। इस फैसले से अब ये दोनों टीमें आईसीसी की 11वीं और 12वीं पूर्ण सदस्य देश बन चुकी है और अब इन्हें टेस्ट खेलने का दर्ज़ा भी मिल गया। इससे पहले इंग्लैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे के पास आईसीसी की पूर्ण सदस्यता थी। पिछले कुछ सालों से अफ़ग़ानिस्तान और आयरलैंड का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था और ये दोनों ही टीमें टेस्ट खेलने की प्रबल दावेदारों में से एक थी। 2000 में बांग्लादेश को आखिरी बार आईसीसी की तरफ से टेस्ट खेलने का दर्ज़ा हासिल हुआ था और अब उसके बाद आयरलैंड और अफ़ग़ानिस्तान को अब ये बड़ा मौका मिला है। आईसीसी ने इस बात की घोषणा की और बताया कि अफ़ग़ानिस्तान और आयरलैंड को एकमत से आईसीसी की पूर्ण सदस्यता दी जाती है। इससे पहले दोनों ही टीमें एसोसिएट सदस्य थी और अब पूर्ण सदस्य बनने से उनको काफी फायदा होगा। अभी तक इन दोनों टीमों को बड़ी टीमों के खिलाफ सिर्फ आईसीसी के टूर्नामेंट में ही खेलने का मौका मिलता था, लेकिन अब टेस्ट दर्ज़ा हासिल करने के बाद दोनों ही टीमें मौके का भरपूर फायदा उठाना चाहेंगी। पूर्ण सदस्य बनने पर आयरलैंड और अफ़ग़ानिस्तान ने ट्विटर पर अपनी ख़ुशी का इज़हार किया है।
BREAKING: @ACBofficials and @Irelandcricket confirmed as Full Members after a unanimous vote at ICC Full Council meeting.
More to follow... pic.twitter.com/HXCw2HwDAW — ICC (@ICC) June 22, 2017
Massive news confirmed from @ICC! @Irelandcricket elevated to Full Member Status #IrelandFullMember
— Cricket Ireland (@Irelandcricket) June 22, 2017
On an historic day for @Irelandcricket congratulations also to @ACBofficials on their elevation to Full Membership! #IrelandFullMember
— Cricket Ireland (@Irelandcricket) June 22, 2017
Massive thank you to everyone who has played their part in making the dream of Full Membership of @ICC a reality.
— Afghan Cricket Board (@ACBofficials) June 22, 2017
Big news. @ACBofficials granted Full Membership of @ICC
— Afghan Cricket Board (@ACBofficials) June 22, 2017
