अफगानिस्तान ने देहरादून में खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 134/8 का स्कोर बनाया, जिसे अफगानिस्तान ने 18.5 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। राशिद खान (4/12) को लगातार दूसरे मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन राशिद खान की घातक गेंदबाजी के सामने मेहमान टीम की बल्लेबाजी ढेर हो गई। राशिद ने सिर्फ 12 रन देकर चार विकेट लिए और बांग्लादेश के बल्लेबाजों में सिर्फ तमीम इकबाल (43) ही टिक सके। मुशफिकुर रहीम ने 22 और अबू हीदर ने अंत में 21 रनों की तेज़ पारी खेली और टीम को 130 के पार पहुंचाया। राशिद खान के अलावा मोहम्मद नबी ने 2 और शापूर ज़दरण एवं करीम जनत ने एक-एक विकेट लिया। मुजीब-उर-रहमान ने अपने चार ओवरों में सिर्फ 15 रन दिए। लक्ष्य के जवाब में अफगानिस्तान की शुरुआत धीमी रही, हालाँकि मोहम्मद शहज़ाद (24) और उस्मान घनी (21) ने टीम को 38 रनों की शुरुआत दिलाई। कप्तान असग़र स्टैनिकज़ाई सिर्फ चार रन बना सके, लेकिन स्कोर को तेज़ी दी समीउल्लाह शेनवारी (41 गेंद 49) ने और मोहम्मद नबी के साथ उन्होंने चौथे विकेट के लिए तेज़ 36 रन जोड़े। आखिरी दो ओवर में अफगानिस्तान को जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी और नबी (15 गेंद 31) ने रूबेल होसैन के 19वें ओवर में ही 20 रन बना दिए और टीम को 7 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी। बांग्लादेश की तरफ से मोसद्देक होसैन ने 2 और रूबेल होसैन एवं अबू हिदर ने एक-एक विकेट लिया। नज़मुल इस्लाम ने अपने चार ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए दो मेडेन फेंके और सिर्फ 14 रन दिए। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 7 जून को देहरादून में ही खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: बांग्लादेश: 134/8 (तमीम इकबाल 43, राशिद खान 4/12) अफगानिस्तान: 135/4 (समीउल्लाह शेनवारी 49, मोसद्देक होसैन 2/21)