अफ़ग़ानिस्तान ने दूसरे एकदिवसीय में बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में हराया

अफ़ग़ानिस्तान ने मीरपुर में खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में मेजबान बांग्लादेश को 2 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। पहला मैच हारने के बाद आज अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाजों ने सीरीज में उनकी वापसी करवाई। अब इस सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच 1 अक्टूबर को मीरपुर में ही खेला जाएगा। ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद नबी को आज मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बांग्लादेश की शुरुआत ठीक-ठाक रही लेकिन 45 के स्कोर पर तमीम इक़बाल और 50 के स्कोर पर सौम्य सरकार आउट हो गए। दोनों बल्लेबाजों ने 20-20 रन बनाये। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए महमुदुल्लाह ने मुशफिकुर रहीम के साथ 61 रन जोड़े लेकिन यहाँ पर महमुदुल्लाह 25 रन बनाकर आउट हो गए। अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाजों ने यहाँ से टीम की वापसी करवाई और बांग्लादेश का स्कोर कुछ ही देर बाद 165/9 हो गया। मुशफिकुर रहीम ने 38 रन की पारी खेली लेकिन उनका साथ किसी ने नहीं दिया। मोहम्मद नबी ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर दो विकेट लिए। उनके अलावा राशिद खान ने भी 35 रन देकर तीन विकेट लिया। हालांकि 10वें विकेट के लिए अपना पहला मैच खेल रहे मोसद्देक होसैन ने रूबेल होसैन के साथ 43 रन जोड़े। मोसद्देक ने 45 रनों की उपयोगी पारी खेली। आखिरी ओवर में रूबेल 10 रन बनाकर रन आउट हो गए और बांग्लादेश की टीम 208 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नबी और राशिद ने अलावा मीरवाईस अशरफ ने भी दो विकेट लिए। नवीन-उल-हक़ और रहमत शाह ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में अफ़ग़ानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 14 रन तक शकीब अल हसन ने नवरोज़ मंगल और रहमत शाह को पवेलियन वापस भेज दिया था। मोहम्मद शहजाद ने 35 और हसमतुल्लाह शहीदी ने 14 रन बनाये लेकिन इनके आउट होने के बाद अफ़ग़ानिस्तान का स्कोर 63/4 हो गया। शकीब ने शहजाद और मोसद्देक ने हसमतुल्लाह को चलता किया था। यहाँ से कप्तान असग़र स्टैनिकजाई ने मोहम्मद नबी के साथ 107 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत की राह पर डाल दिया। लेकिन नबी के 49 रनों पर आउट होने के बाद बांग्लादेश ने मैच में वापसी कर ली। 174 के स्कोर पर मोसद्देक ने स्टैनिकजाई को भी आउट करके बांग्लादेश की उम्मीदें बढ़ा दी। 189 के स्कोर पर शकीब ने राशिद खान को आउट कर दिया। यहाँ बांग्लादेश जीत की उम्मीद करने लगी थी। आखिरी 12 गेंदों में अफ़ग़ानिस्तान को जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी। मोसद्देक के ओवर में मीरवाईस ने छक्का लगाकर मैच को अफ़ग़ानिस्तान के पक्ष में मोड़ दिया। अंत में नजीबुल्लाह ज़दरण ने रनों की उपयोगी 22 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। आखिरी ओवर में नजीबुल्लाह भी तस्कीन की गेंद पर आउट हो गए लेकिन मेहमान टीम ने दो गेंद रहते मैच जीत लिया। बांग्लादेश की तरफ से शकीब ने 4 विकेट लिए। बल्लेबाजी में कमाल करने के बाद डेब्यू मैच में मोसद्देक ने गेंदबाजी में भी दो विकेट लिए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। कप्तान मशरफे मोर्तज़ा और तस्कीन अहमद ने भी एक-एक विकेट लिया। स्कोरकार्ड: बांग्लादेश: 208 (मोसद्देक 45*, राशिद 3/35, नबी 2/16) अफ़ग़ानिस्तान: 212/8 (असग़र स्टैनिकजाई 57, नबी 49, शकीब 4/47)