अफ़ग़ानिस्तान ने बेलफ़ास्ट में खेले गए तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में मेजबान आयरलैंड को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा कर लिया है। आयरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 124 रनों पर ढेर हो गई, जिसके जवाब में अफ़ग़ानिस्तान ने सिर्फ 2 विकेट खोकर 24वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। गौरतलब है कि एकदिवसीय सीरीज से पहले अफ़ग़ानिस्तान ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी आयरलैंड को 2-0 से हराया था। तीसरे मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन बल्लेबाजों ने टीम को धोखा दिया। तीसरे ओवर में आयरलैंड को पॉल स्टर्लिंग (2) के रूप में पहला झटका लगा और इसके बाद मेजबान टीम उबर नहीं पाई। गैरी विल्सन ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाये और पूरी आयरलैंड की टीम 36.1 ओवर में 124 रन बनाकर ढेर हो गई। अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से राशिद खान ने 3, आफताब आलम, गुलबदीन नैब और मोहम्मद नबी ने 2-2 और कप्तान असग़र अफ़ग़ान ने एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में अफ़ग़ानिस्तान को भी मोहम्मद शहज़ाद (1) के रूप में पहला झटका 3 के स्कोर पर दूसरे ही ओवर में लगा, लेकिन इसके बाद इहसानुल्लाह ने रहमत शाह (33) के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 और हस्मतुल्लाह शाहिदी (34*) के साथ तीसरे विकेट के लिए अविजित 74 रन जोड़कर टीम को 157 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। इहसानुल्लाह ने 62 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 57 रन बनाये। तीन मैचों में आठ विकेट लेने वाले राशिद खान को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। आयरलैंड के टिम मुर्टाघ ने तीन मैच में सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए। आयरलैंड के एंडी बैलबर्नी ने तीन मैचों में सबसे ज्यादा 132 रन बनाये। अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से रहमत शाह ने सबसे ज्यादा 94 रन बनाये। आयरलैंड दौरे के बाद अफ़ग़ानिस्तान की टीम अब 15 सितम्बर से यूएई में होने वाले एशिया कप में हिस्सा लेगी। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: आयरलैंड: 124 (गैरी विल्सन 23, राशिद खान 3/18) अफ़ग़ानिस्तान: 127/2 (इहसानुल्लाह 57*, हस्मतुल्लाह शाहिदी 34*)