शारजाह ने अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेले गए पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में अफगानिस्तान ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए आयरलैंड को 138 रनों से शिकस्त दी है। आयरलैंड की पूरी टीम 239 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 100 रन बनाकर आउट हो गई।
इससे पहले आयरलैंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया और अफगानिस्तान के दो विकेट 22 रन पर गिराए। इसके बाद रहमत शाह (50) और नासिर जमाल (53) ने मोर्चा संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। इनके बाद नीचे राशिद खान (48) और शफिकुल्लाह (36) ने उपयोगी पारियां खेलकर कुल स्कोर 50 ओवर में 9 विकेट पर 238 रन तक पहुंचाया। आयरलैंड की तरफ से रैंकिन ने 4 और मुर्ताघ ने 3 विकेट चटकाए।
जवाब में बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की शुरुआत ही खराब रही और पहला विकेट 6 रन पर गिर गया। इसके बाद यह सिलसिला नहीं थमा और एक के बाद एक विकेट गिरते रहे। विलियम पोर्टरफील्ड ही 35 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले आयरिश खिलाड़ी रहे। उनके अलावा पोयंटर ने 27 रन बनाए। पूरी आयरलैंड की टीम अफगानी आक्रमण के सामने टिक नहीं पाई और 32वें ओवर तक 100 रन पर आउट हो गई। इस तरह अफगानिस्तान ने 138 रनों के विशाल अंतर से मैच जीत लिया। मुजीब ने 4 और राशिद खान ने 3 विकेट झटके। मुजीब जाद्रान को श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर
अफगानिस्तान: 238/9 (नासिर जमाल 53, रैंकिन 44/4)
आयरलैंड: 100/10 (पोर्टरफील्ड 35, मुजीब 24/4)