अफगानिस्तान ने आयरलैंड को ब्रीडी में खेले गए दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में 81 रनों से हराते हुए 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए, जिसके जवाब में आयरलैंड की पूरी टीम 15 ओवरों में सिर्फ 79 रनों पर सिमट गई। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन टीम की शुरूआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। अफगानिस्तान ने महज 8 रनों तक मोहम्मद शहजाद (1) और समीउल्लाह शिनवारी (1) के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद हजरतुल्लाह जजई और कप्तान असगर अफ्गान (37) ने 116 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला। हालांकि 124 के स्कोर मेहमान टीम ने अपने दोनों सेट बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। आयरलैंड की टीम ने इसके बाद अफगानिस्तान टीम को तेज़ी से रन नहीं बनाने दिए। हालांकि अंत में मोहम्मद नबी (12) और नजीबुल्लाह जदरण (20*) ने टीम का स्कोर 160 तक पहुंचाया। अफगानिस्तान के लिए हजरतुल्लाह जजई ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 7 छक्के भी लगाए। आयरलैंड के लिए पीटर चेज़ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, तो बॉयड रैंकिन ने दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरूआत भी खराब रही और टीम ने 9 रनों तक पॉल स्टर्लिंग (2), स्टुअर्ट थॉम्पसन (3) और एंड्रु मैक्ब्रीनी (0) के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद विलियम पोर्टरफील्ड और कप्तान गैरी विल्सन (22) ने मिलकर जरूर 37 रनों की साझेदारी की। हालांकि पोर्टरफील्ड के आउट होते ही आयरलैंड की पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम सिर्फ 79 रनों पर ऑलआउट हो गई। मेजबान टीम के लिए विलियम पोर्टरफील्ड ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, तो मुजीब उर रहमान ने भी तीन विकेट चटकाए। अफगानिस्तान ने सीरीज के पहले मुकाबले में आयरलैंड को 16 रनों से हराया था। दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 मुकाबला 24 अगस्त को खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोर: अफगानिस्तान: 160/8 (हजरतुल्लाह जजई- 82, पीटर चेज- 3/35) आयरलैंड: 79: (विलियम पोर्टरफील्ड- 33, राशिद खान - 4/17_