अफगानिस्तान ने बेलफास्ट में खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान आयरलैंड को 29 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 227 रन ही बना सकी, लेकिन उनके गेंदबाजी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड को 48.3 ओवर में 198 रन पर समेट दिया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। हजरतुल्लाह जजाई ने इस मैच से अपना वनडे डेब्यू किया। इससे पहले आयरलैंड के कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका ये फैसला उस वक्त सही साबित होता दिखा जब 25 रन के स्कोर पर अफगानिस्तान के 2 विकेट गिर गए। अपना पहला मैच खेल रहे हजरतुल्लाह जजाई 16 और ईशानुल्लाह 9 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए गुलबदीन नईब (64 रन) और रहमत शाह (29 रन) ने 53 रनों की साझेदारी की और चौथे विकेट के लिए भी 77 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। 36वें ओवर में स्कोर 155/4 था और यहां से वो अच्छी स्थिति में दिख रहे थे लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजी कुछ खास नहीं कर सके और इसी वजह से अफगानिस्तान की टीम 227 रन ही बना सकी। हशमतुल्लाह शाहीदी ने 54 रन बनाए, वहीं आयरलैंड की तरफ से टिम मुर्ताग ने 31 रन देकर 4 और ब्वॉयड रैन्किन ने 44 रन देकर 3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने भी 53 रन तक अपने 3 विकेट गंवा दिए। विलियम पोर्टरफील्ड 16, पॉल स्टर्लिंग 10 और नील ओ ब्रायन 11 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि एंडी बालब्रीनी ने 55 और गैरी विल्सन ने 38 रनों की पारी जरूर खेली लेकिन अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। अफगानिस्तान की फील्डिंग काफी शानदार रही। उन्होंने कुछ अच्छे कैच पकड़े और रन आउट भी किए और इसी वजह से आयरलैंड की टीम 227 के लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। राशिद खान ने 41 रन देकर 2 और मुजीबर उर रहमान ने 32 रन देकर 1 विकेट लिए। संक्षिप्त स्कोर: अफगानिस्तान: 227/8 (गुलबदीन नईब 64, टिम मुर्ताग 31/4) आयरलैंड: 198 9 (एंडी बालब्रीनी 55, आफताब आलम 34/2)