दुबई में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अफ़ग़ानिस्तान ने मेजबान यूएई को 44 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा कर लिया। अफ़ग़ानिस्तान ने पहले टी20 में यूएई को 11 रनों से और दूसरे टी20 में पांच विकेट से हराया था। आज अफ़ग़ानिस्तान ने 189/5 का मजबूत स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में यूएई सिर्फ 145/8 का स्कोर ही बना सकी। 14 रन देकर तीन विकेट लेने वाले राशिद खान को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। अफ़ग़ानिस्तान ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। मोहम्मद शहजाद ने नजीब तराकाई के साथ पहले विकेट के लिए तेज़ 67 रन जोड़े। शहजाद ने 44 और नजीब ने 40 रन बनाये। कप्तान असग़र स्टैनिकज़ाई सिर्फ 10 रन बना सके और 11वें ओवर में अफ़ग़ानिस्तान का स्कोर 96/3 हो गया था। यहाँ से उस्मान घनी ने शमिउल्लाह शेनवारी के साथ 48 रन जोड़े। शेनवारी ने तेज़ 39 और घनी ने 27 रन बनाये। अंत में नजीबुल्लाह ज़दरण ने एक बार फिर 18 रनों का उपयोगी योगदान दिया और अफ़ग़ानिस्तान ने 20 ओवरों में 189/5 का स्कोर खड़ा किया। यूएई की तरफ से रोहन मुस्तफा ने 2 विकेट लिए। मोहम्मद नवीद, अहमद रज़ा और अपना पहला मैच खेल रहे इमरान हैदर को एक-एक सफलता हाथ लगी। लक्ष्य के जवाब में यूएई की शुरुआत खराब रही और मोहम्मद शहजाद सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रोहन मुस्तफा ने शैमन अनवर के साथ 86 रन जोड़े और दोनों बल्लेबाजों ने अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन 91 के स्कोर पर मुस्तफा के आउट होने के बाद यूएई की पारी लड़खड़ा गई। मुस्तफा ने 58 और शैमन अनवर ने 56 रन बनाये लेकिन यूएई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 145/8 का स्कोर ही बना सकी। राशिद खान और मोहम्मद नबी ने 3-3 विकेट लिए। फरीद अहमद ने एक विकेट लिया और अफ़ग़ानिस्तान ने ये मुकाबला 44 रनों से आसानी से जीत लिया। स्कोरकार्ड: अफ़ग़ानिस्तान: 189/5 (शहजाद 44, नजीब 40, मुस्तफा 2/27) यूएई: 145/8 (मुस्तफा 58, शैमन अनवर 56, राशिद 3/14, नबी 3/30)