अफ़ग़ानिस्तान ने आईसीसी अकादमी, दुबई में खेले गए पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय में मेजबान यूएई को 11 रनों से हरा दिया। टीम मैचों की सीरीज में अफ़ग़ानिस्तान ने 1-0 की बढ़त ले ली है और दूसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय 16 दिसम्बर को दुबई स्पोर्ट्स सिटी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से आज मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह ज़दरण ने उपयोगी पारियां खेली, वहीं अपना पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेल रहे मैन ऑफ़ द मैच करीम जनत ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया और 25 रन बनाने के अलावा तीन विकेट भी लिए। टॉस जीतकर अफ़ग़ानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। मोहम्मद शहजाद ने नजीब तराकाई के साथ मिलकर टीम को 46 रनों की शुरुआत दी। लेकिन यहाँ से अफ़ग़ानिस्तान की पारी थोड़ी लड़खड़ाई और अगले 19 रनों में 4 विकेट गिर गए। नजीब 11, शहजाद 38, कप्तान असग़र स्टैनिकज़ाई 13 और शमिउल्लाह शेनवारी खाता खोले बिना आउट हो गए। मोहम्मद नबी ने करीम जनत के साथ 40 महत्वपूर्ण रन जोड़े। 17वें ओवर में करीम जनत 25 रन बनाकर आउट भो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये नज़ीबुल्लाह ज़दरण ने 10 गेंदों में 31 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम को 150 के पार पहुँचाया। नबी ने 26 और राशिद खान ने 4 गेंदों में 14 रनों की बढ़िया पारी खेली। अफ़ग़ानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 161/6 का स्कोर खड़ा किया। यूएई की तरफ से मोहम्मद शहजाद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। मोहम्मद नावीद और अमजद जावेद को एक-एक सफलता हाथ लगी। लक्ष्य के जवाब में यूएई को 7 ओवरों में 41 रनों तक तीन झटके लग चुके थे। यहाँ से रमीज़ शहजाद ने शैमन अनवर के साथ 65 रन जोड़े। जब 34 रन बनाकर अनवर आउट हुए, उस समय यूएई को जीत के लिए 34 गेंदों में 56 रनों की जरूरत थी। लेकिन नियमित अन्तराल पर विकेट गिरते रहे और जरुरी रन रेट काफी ज्यादा हो गया। यूएई ने निर्धारित 20 ओवरों में 150/7 का स्कोर ही बना सकी। रमीज़ ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाये। मुहम्मद उस्मान ने अंत में 8 गेंदों में 18 रन की पारी खेली लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से करीम जनत ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। पहला मैच खेल रहे फरीद अहमद और राशिद खान को दो-दो सफलताएं हाथ लगी। स्कोरकार्ड: अफ़ग़ानिस्तान: 161/6 (शहजाद 38, नजीबुल्लाह 31*, शहजाद 3/34) यूएई: 150/7 (रमीज़ 49, अनवर 34, करीम जनत 3/31)