AFGvZIM: चौथे एकदिवसीय में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया

Rahul

शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए अफगानिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच चौथे मुकाबले में मेजबान टीम ने 10 विकेट से एकतरफा जीत हासिल करते हुए सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ज़िम्बाब्वे केवल 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने 21.1 ओवर में इस लक्ष्य को बिना किसी विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। इससे पहले ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और महज 74 रन पर ज़िम्बाब्वे ने अपने 5 विकेट गवां दिए लेकिन एक छोर पर क्रेग एर्विन डटे रहे और टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। एर्विन 54 रन बना कर नाबाद रहे। अफगानिस्तान की तरफ से मुजीब ने 5, राशिद खान और मोहम्मद नबी ने 2-2 विकेट लेकर ज़िम्बाब्वे टीम को 134 रनों पर ऑल आउट कर दिया। सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के मकसद से उतरी अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने तूफानी तरीके से पारी की शुरुआत की। मोहम्मद शहजाद ने 74 गेंदों पर 75 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल रहे और इह्शानुल्लाह ने 53 गेंदों पर शानदार 51 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के जड़े। अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने 22वें ओवर में ही टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी। अफगानिस्तान ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में 3 मुकाबले जीत लिए हैं और सीरीज को भी अपने नाम कर लिया। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 फरवरी को शारजाह में ही खेला जायेगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: ज़िम्बाब्वे: 134/10 (क्रेग एर्विन 54*, ब्रेंडन टेलर 34, मुजीब उर रहमान 5/50) अफगानिस्तान: 135/0 ( मोहम्मद शहजाद 75*, इह्शानुल्लाह 51* )