AFGvZIM: अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को तीसरे एकदिवसीय में 6 विकेट से हराया

Rahul

अफगानिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच चल रही वनडे सीरीज के तीसरा मुकाबला आज शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले को अफगानिस्तान ने आसानी के साथ 6 विकेट से अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ज़िम्बाब्वे केवल 154 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने लक्ष्य का पीछा 28वें ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर कर लिया। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। राशिद खान को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और टीम की शुरुआत खराब रही। पहले 10 ओवर के अन्दर ज़िम्बाब्वे ने अपने 3 विकेट गवां दिए लेकिन इसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज क्रेग एर्विन और सिकंदर रजा ने 73 रनों की अहम साझेदारी की। क्रेग एर्विन ने 39 रनों की पारी खेली, तो सिकंदर रजा ने भी 38 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद ज़िम्बाब्वे टीम की विकेटों की झड़ी लग गई और मेहमान टीम 35वें ओवर में 154 रन पर ऑल आउट हो गई। अफगानिस्तान की तरफ से राशिद खान ने 24 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए और मुजीब जदरान ने भी 3 विकेट प्राप्त किये। 155 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान ने तेज शुरुआत की लेकिन टीम ने अपने 2 विकेट पहले 10 ओवर में ही गवां दिए। उसके बाद रहमत शाह और नासिर जमाल ने बेहरतीन अर्धशतक लगाते हुए टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया। रहमत शाह ने 56 रन और नासिर जमाल ने 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अंत में ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने नाबाद 18 और नजीबुल्लाह ज़दरान ने नाबाद 8 रन बनाते हुए टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी। ज़िम्बाब्वे के लिए तेंदाई चतारा ने 2 विकेट झटके। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: ज़िम्बाब्वे: 154/10 (क्रेग एर्विन 39, सिकंदर रजा 38, राशीद खान 5/24) अफगानिस्तान: 158/4 (रहमत शाह 56, नासिर जमाल 51, तेंदाई चतारा 2/18)