AFGvZIM: अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को हराकर 2-0 से जीती टी20 श्रृंखला

अफगानिस्तान ने शारजाह में खेले गए दूसरे टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 17 रनों से हराकर 2 मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 9 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 5 विकेट खोकर 141 रन ही बना पाई। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने 26 गेंदों पर 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और उन्हें लगातार दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया। जिम्बाब्वे की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और चौथे ओवर में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद को आउट कर अच्छी शुरुआत भी की। हालांकि इसके बाद अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने कोई मौका नहीं दिया। करीम सादिक और कप्तान असगर के बीच दूसरे विकेट के लिए 56 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। सादिक ने 28 और असगर ने 27 रन बनाए। अफगानिस्तान की पारी को गति ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने प्रदान की। उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 45 रन बनाए। पहले मैच में भी उन्होंने 27 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली थी। नजीबुल्लाह जदरण ने भी 18 गेंदों पर 24 रन बनाए। इन बेहतरीन पारियों की बदौलत अफगानिस्तान ने 158 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया। जिम्बाब्वे की तरफ से टेंडई चतारा ने 4 ओवरो में महज 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 6 रन के स्कोर पर ही पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले सोलोमन मीरे के रुप में उसे पहला झटका लग गया। सोलोमन 2 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद हैमिल्टन मस्काद्जा ने 29 रनों की अच्छी पारी खेली। उनके आउट होने के बाद सिकंदर रजा शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत की तरफ ले जा रहे थे लेकिन राशिद खान ने उनको आउट कर जिम्बाब्वे की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। सिकंदर रजा ने 26 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 रन बनाए। रेयान बुर्ल ने भी 30 गेंदों पर 30 रन बनाए। लेकिन इसके बावजूद जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर सिर्फ 141 रन ही बना सकी और उसे 17 रन से हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान की तरफ से मुजीब जदरण और राशिद खान ने 2-2 विकेट चटकाए। संक्षिप्त स्कोर अफगानिस्तान: 158/9 (मोहम्मद नबी 45, टेंडई चतारा 20/3) जिम्बाब्वे: 141/5 (सिकंदर रजा 40, राशिद खान 23/2)

Edited by Staff Editor