दूसरे एकदिवसीय में भी अफ़ग़ानिस्तान ने ज़िम्बाब्वे को हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त ली

हरारे में खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में अफ़ग़ानिस्तान ने मेजबान ज़िम्बाब्वे को 54 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 i बढ़त ले ली। अफ़ग़ानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 238 रन बनाये थे, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम बढ़िया शुरुआत के बावजूद सिर्फ 184 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 25 रन देकर तीन विकेट लेने वाले राशिद खान को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। 10वें ओवर में नूर अली ज़दरण (14) के 34 के स्कोर पर आउट होने के बाद मोहम्मद शहजाद ने रहमत शाह के साथ 84 रन जोड़े। शहजाद ने 64 और रहमत ने 53 रनों की अर्धशतकीय पारियां खेली। इसके बाद मोहम्मद नबी ने 33 और नजीबुल्लाह ज़दरण ने 45 रनों की पारियां खेली, लेकिन बाकी के बल्लेबाजों के फ्लॉप होने से अफ़ग़ानिस्तान की टीम 50 ओवर में 238/9 का स्कोर ही बना सकी। ज़िम्बाब्वे की तरफ से टेंडाई चटारा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। रिचर्ड एन्गारावा और ग्रेम क्रीमर ने 2-2 विकेट लिए। क्रिस म्पोफु ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में ज़िम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी रही और 14 ओवर के बाद उनका स्कोर 69/0 था। यहाँ सोलोमन मीर 54 रन बनाकर आउट हुए और इसके बाद 15 रन के अंदर तीन विकेट गिर गये। क्रिस एर्विन ने रयान बर्ल के साथ 55 रन जोड़े, लेकिन फिर ज़िम्बाब्वे ने अपने अगले 7 विकेट सिर्फ 45 रनों के अंदर गंवा दिए और मेहमान टीम ने 54 रनों से मैच को जीत लिया। राशिद खान और मोहम्मद नबी की जोड़ी ने 3-3 विकेट लेकर मेजबान टीम को झटका दिया। आमिर हमज़ा और गुलबदीन नैब ने 2-2 विकेट लिए। दोनों टीमों के बीच तीसरा एकदिवसीय 21 फरवरी को खेला जाएगा और उस मैच में जीत हासिल करके अफ़ग़ानिस्तान की टीम सीरीज में अजेय बढ़त लेने की कोशिश करेगी। ज़िम्बाब्वे को किसी भी हालत में अगला मैच जीतना ही होगा, अन्यथा उन्हें एक बार फिर एसोसिएट टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ सकता है। स्कोरकार्ड: अफ़ग़ानिस्तान: 238 (मोहम्मद शहजाद 64,चटारा 3/36) ज़िम्बाब्वे: 184 (सोलोमन मीर 54, राशिद खान 3/25)