अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच फिल सिमंस ने युवा स्पिनर राशिद खान की तारीफ करते हुए कहा कि भले ही उनकी उम्र 19 साल है, लेकिन उनका दिमाग 30 साल का है। इसके अलावा उनके मुताबिक अनुभव की कमी उन्हें टेस्ट में सफल होने से नहीं रोक पाएगी। राशिद खान 14 जून को भारत के खिलाफ बैंगलोर में अपना पहला टेस्ट खेलने वाले हैं। उन्होंने टी20 और एकदिवसीय क्रिकेट में बड़े-बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया है। हालांकि अबतक वो सिर्फ 4 ही फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए टीम के कोच फिल सिमंस ने कहा, "राशिद की उम्र जरूर कम है, लेकिन उनका दिमाग काफी तेज़ हैं। हालांकि राशिद खान और मुजीब उर रहमान को हमारे बल्लेबाजों की तरह काफी संयम दिखाना होगा। राशिद ने आयरलैंड के खिलाफ हुए 4 दिवसीय मैच में अच्छा किया था और वहां विकेट भी लिए थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भी अभ्यास मैच खेले और वहां भी उन्होंने विकेट हासिल किए।" अफगानिस्तान की टीम 3 जून से बांग्लादेश के खिलाफ अपने नए घरेलू मैदान देहरादून में तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज के तीन मैच 3, 5 और 7 जून को खेले जाने हैं। हालांकि इस सीरीज के बाद अफगानिस्तान की टीम भारत के खिलाफ 14 जून को बैंगलोर में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलेगी। भारत के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान पहले ही हो गया है और उन्होंने अपनी टीम में 4 स्पिनरों को मौका दिया है। अफगानिस्तान टीम में शामिल राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने हाल ही में आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शऩ किया था। राशिद ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 21 विकेट लिए, तो मुजीब ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 11 मैचों में 14 विकेट हासिल किए। इन दोनों ही खिलाड़ियों को भारत में खेलने का अच्छा अनुभव है और यह भारतीय टीम को परेशानी में डाल सकते हैं।