ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में राशिद खान की चर्चा जोरों पर है। इस लेग स्पिनर का नया नाम 'अफगानिस्तान के अफरीदी' पड़ गया है। अफगानिस्तान के इस 19 वर्षीय स्पिनर ने बिग बैश लीग में इन दिनों कहर मचा रखा है। भले ही टी20 क्रिकेट बल्लेबाजों का खेल माना जाता हो लेकिन कुछ गेंदबाजों ने भी इस प्रारूप में अपना लोहा मनवाया है। एक तरफ जहां आईपीएल में सुनील नारेन जैसे स्पिनर्स कुछ वर्षों से धमाल मचा रहे हैं , वहीं अब ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में राशिद खान गेंदबाजों को कम साबित नहीं होने दे रहे हैं। बिग बैश टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेलने वाले पहले अफगानी खिलाड़ी राशिद खान ने 19 साल की उम्र में बड़े-बड़े धुरंधर बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए हैं। उन्होंने अब तक इस सीजन के हर मैच में दो विकेट लिए हैं। बिग बैश लीग में अब तक राशिद ख़ान का प्रदर्शन: # सिडनी थंडर्स के खिलाफ 22 रन देकर 2 विकेट # सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ 22 रन देकर 2 विकेट # ब्रिसबेन हीट्स के खिलाफ 19 रन देकर 2 विकेट # होबार्ट हरीकेन्स के खिलाफ 18 रन देकर 2 विकेट # सिडनी थंडर्स के खिलाफ 21 रन देकर 2 विकेट इस दौरान राशिद खान का इकॉनमी रेट भी 6 के अंदर ही रहा है, और अब तक दो बार राशिद मैन ऑफ़ द मैच भी रह चुके हैं। टी20 क्रिकेट के इस टूर्नामेंट में भी उनकी एक भी गेंद पर अब तक कोई भी बल्लेबाज छक्का नहीं जड़ पाया है। इस सीजन की बात करें तो राशिद ने क्रिस लिन और जोस बटलर जैसे तमाम नामी बल्लेबाजों की भी विकेट चटकाई हैं। अफगानिस्तान के इस युवा स्पिनर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अपनी अलग पहचान बनाई हुई है और वो पिछले साल आईपीएल में भी हैदराबाद सनराइजर्स की ओर से खेलने में सफल रहे थे। उनको अफगानिस्तान का आफरीदी इसलिए कहा जाता है क्योंकि वो सिर्फ गेंदबाजी से नहीं बल्कि अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से भी फैंस का दिल जीत रहे हैं। ये देखिए बिग बैश लीग में उनकी बल्लेबाजी की एक झलक: राशिद खान की बल्लेबाजी का वीडियो यहाँ देखें Was Rashid Khan's 16 (6) the most entertaining innings of #BBL07 so far? pic.twitter.com/0veDB1kZ7F — TEN Sport (@tensporttv) January 7, 2018